16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में यहां बनेंगी दो फोरलेन सड़कें, क्षेत्र के विकास को मिलेगी गति, चमकेगी लोगों की किस्मत

New Four Lane in Bihar: भागलपुर जिले के बुनियादी ढ़ांचे के विकास को लेकर राज्य सरकार की तरफ से विशेष पहल जारी है. इस कड़ी में भागलपुर को दो बड़ी सौगात मिली है. राज्य के श्रम संसाधन मंत्री और भागलपुर के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने रविवार को जिले में दो महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

New Four Lane in Bihar: भागलपुर जिले के बुनियादी ढ़ांचे के विकास को लेकर राज्य सरकार की तरफ से विशेष पहल जारी है. इस कड़ी में भागलपुर को दो बड़ी सौगात मिली है. राज्य के श्रम संसाधन मंत्री और भागलपुर के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने रविवार को जिले में दो महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

लोहिया पुल से अलीगंज तक फोरलेन

इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद भागलपुर शहर और दक्षिण क्षेत्र के लोगों को आवागमन की सुविधा होगी. मिली जानकारी के अनुसार पहली बड़ी परियोजना लोहिया पुल से अलीगंज तक फोरलेन सड़क निर्माण होगा. इस निर्माण पर 50.17 करोड़ रुपए की लागत आएगी.

अगरपुर से भागलपुर फोरलेन

जबकि, दूसरी परियोजना अगरपुर से भागलपुर फोरलेन सड़क निर्माण की है, इस परियोजना के लिए 101.56 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं. दोनों सड़कों के बनने से शहर की यातायात व्यवस्था में काफी सुधार होगा और औद्योगिक गतिविधियां भी रफ्तार पकड़ेंगी.

जिले के दक्षिणी इलाके को फायदा

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मंत्री संतोष कुमार सिंह के साथ उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, भागलपुर नगर निगम की महापौर डॉ. वसुंधरा लाल, उप महापौर सलाउद्दीन हसन सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे.

कई सेवाएं होंगी सुगम

इस मौके पर मंत्री ने कहा कि इन दोनों परियोजनाओं के पूरा होने के बाद भागलपुर के दक्षिणी इलाके के लोगों को काफी राहत मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास की रीढ़ होती हैं. बेहतर सड़कों के निर्माण से न सिर्फ लोगों का सफर आसान होगा, बल्कि व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक भी लोगों की पहुंच सुलभ होगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मजबूत होगा सड़क नेटवर्क

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य गांव से लेकर शहर तक मजबूत सड़क नेटवर्क तैयार करना है, ताकि विकास की गति हर क्षेत्र में समान रूप से पहुंचे.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: बिहार के इस जिले में बनेंगे नौ रेफरल यूनिट, मरीजों की परेशानी होगी दूर

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel