Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सुरक्षित प्रसव को सुनिश्चित करने के लिए नौ रेफरल यूनिट बनाने की योजना है. इसके लिए अलग-अलग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) को विकसित करके वहां ब्लड स्टोरेज यूनिट स्थापित किए जाएंगे.
सुरक्षित प्रसव के लिए विशेष पहल
मिली जानकारी के अनुसार यह व्यवस्था सुरक्षित प्रसव के साथ-साथ सिजेरियन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए की जा रही है. अभी पूरे जिले से रेफर किए गए मरीजों को सदर अस्पताल आना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है. इस योजना के लिए नौ अस्पतालों को चिह्नित किया गया है. जिसमें सदर अस्पताल, मीनापुर, कुढ़नी, साहेबगंज, पारू, गायघाट, औराई, मुरौल, व सकरा पीएचसी शामिल है.
खून की जरूरत होगी पूरी
इन चिह्नित पीएचसी में ब्लड स्टोरेज यूनिट बनाए जाएंगे ताकि ऑपरेशन के दौरान खून की जरूरत पड़ने पर किसी तरह की परेशानी न हो. इन चिह्नित पीएचसी के लिए चिकित्सकों व लैब टेक्नीशियन (एलटी) का चयन कर उन्हें विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.
चिकित्सकों को मिलेगा प्रशिक्षण
जानकारी के मुताबिक इन ब्लड स्टोरेज यूनिट की देखरेख के लिए भी चिकित्सकों की आवश्यकता होगी, जिन्हें उचित प्रशिक्षण दिलाया जाएगा. हर रेफरल यूनिट को दो अन्य पीएचसी से जोड़ दिया जाएगा. इन दोनों पीएचसी से रेफर किए गए मरीज सीधे संबंधित रेफरल यूनिट पर जाएंगे. हर महीने इस नई व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी.
पाइप लाइन से ऑक्सीजन आपूर्ति
मुजफ्फरपुर के मॉडल अस्पताल परिसर में मरीजों के लिए पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन आपूर्ति की तैयारी की गई है. इसके साथ ही अस्पताल परिसर में एक्स-रे की सुविधा भी रहेगी. यह निर्णय सदर अस्पताल के रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिया गया है. मॉडल अस्पताल को पूर्ण रूप से वातानुकूलित किया जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दवा वितरण काउंटर का विस्तार
निबंधन (पंजीकरण) व दवा वितरण काउंटर का विस्तार होगा. परिसर में एक्स-रे व सिटी स्कैन की भी सुविधा एक ही छत के नीचे मिलेगी.
इसे भी पढ़ें: भागलपुर में यहां बनेगी फोरलेन सड़क, फर्राटेदार दौड़ेंगे वाहन, दो चरणों में होगा निर्माण

