पुपरी. थाना क्षेत्र के बौरा वार्ड संख्या सात निवासी नंदू राम के पुत्र जागेश्वर राम के शिकायत पत्र पर स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें थाना क्षेत्र के केशोपुर पुरा निवासी अशोक कामत, ललन कामत, अनिल कामत समेत अन्य को नामजद आरोपी बनाया गया है. नामजद आरोपी पर पूरा गांव से पूरब पुलिया के समीप पूर्व से घात लगाकर मारपीट कर जख्मी कर देने, जाति सूचक शब्द से संबोधित करने एवं अधमरा समझ कर शरीर पर मोटरसाइकिल उलट देने समेत अन्य आरोप है. महिला व पुत्र को मारपीट कर जख्मी किया, चेन छीनने का आरोप पुपरी. नगर क्षेत्र के झझिहट गांव अंतर्गत वार्ड संख्या 24 निवासी छोटन मंडल की पत्नी सुलेखा देवी के आवेदन पत्र पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें स्थानीय निवासी सुखो देवी, गीता देवी, राधा कुमारी, अंकित मंडल, रामजन्म मंडल आदि को नामजद आरोपी बनाया गया है. नामजद आरोपी पर सुलेखा देवी के पुत्र राजकुमार मंडल को मारपीट कर जख्मी कर देने, बचाव में गए सुलेखा देवी को भी मारपीट कर जख्मी कर देने तथा चेन छीन लेने समेत अन्य आरोप लगाए गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है