सीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के कोट बाजार में गुरुवार की अहले सुबह योगा करने जा रही महिला के गले से बाइक सवार दो बदमाशों ने सोने की चेन छीनने की कोशिश की. घटना श्याम मंदिर के पास की बतायी गयी है. पीड़िता की पहचान नगर थाना क्षेत्र के कोट बाजार निवासी स्व हरिशंकर प्रसाद की पत्नी इंदू देवी के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इंदू देवी रोजाना की तरह योगा करने जा रही थीं, तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने गले से चेन खींचने का प्रयास किया. झपटने के दौरान महिला का गला छिल गया और वह चीखने-चिल्लाने लगी. जिसके बाद स्थानीय लोग दौड़ते हुए वहां पहुंचे. स्थानीय लोगों को दौड़ते देख बदमाश भाग निकला. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गयी है, जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

