21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एथलेटिक्स के सूत्रधार रंजीत सिंह की हर्ट अटैक से मौत

जिले में एथलेटिक्स के सूत्रधारों में एक व विभिन्न खेलों के प्रति हमेशा से समर्पित रहे रंजीत सिंह की शनिवार की देर शाम हर्ट अटैक से मौत हो गई.

सीतामढ़ी. जिले में एथलेटिक्स के सूत्रधारों में एक व विभिन्न खेलों के प्रति हमेशा से समर्पित रहे रंजीत सिंह की शनिवार की देर शाम हर्ट अटैक से मौत हो गई. रात्रि में ही उनकी मौत की खबर शिक्षकों, खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों व विभागीय कर्मियों में फैल गई. सोशल मीडिया पर उनकी मौत की खबर शेयर की जाने लगी थी. यह खबर सुनकर उनको जानने वालों को एक पल के लिए यकीन ही नहीं हुआ, पर सच्चाई थी कि खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों के चहेता व शारीरिक शिक्षक सिंह चल बसे थे. बताया गया है कि सिंह डुमरा प्रखंड के मवि, बनचौरी में शारीरिक शिक्षक थे. फिलहाल वे कबड्डी खेल के प्रशिक्षक सह कोच के रूप में कमला बालिका उच्च विद्यालय, डुमरा स्थित “एकलव्य ” में प्रतिनियुक्त थे. अधिवक्ता बैद्यनाथ भारती व शारीरिक शिक्षिका सुजाता सिंह चौहान ने बताया कि सिंह मूल रूप से पूर्वी चंपारण जिले के ढाका के करसहिया गांव के थे. उनके पिता होमगार्ड विभाग में थे. उनका पूरा परिवार कैलाशपुरी, डुमरा में रहता है.

— खेल जगत को अलविदा कह गए सिंह

शारीरिक शिक्षिका चौहान ने बताया कि सिंह 2007 में फिजिकल टीचर में बहाल हुए थे. उन्हें एथलेटिक्स का सूत्रधार कहा जाता है. सिंह के बिना जिला का एथलेटिक्स जगत हमेशा अधूरा रहेगा. बताया कि गत माह डुमरा में हुए खेल के दौरान डीएम रिची पांडेय ने खेल के प्रति सिंह की दिलचस्पी व समर्पण को देख उन्हें सम्मानित किया था. उसी खेल के दौरान सिंह ने उनसे (चौहान) से कहा था कि खेल प्रतियोगिताओं के चलते काफी मेहनत करना पड़ता है, थकावट होती है, अगली बार से हिस्सा नहीं लेंगे. अफसोस की बात है कि सिंह अपनी बात को पूरा कर लिए और हमेशा के लिए जिला के खेल जगत को अलविदा कह चल बसे. शिक्षक विजय बैठा ने बताया कि सिंह से आत्मीय जुड़ाव था. वे सरकारी शिक्षक बनने से पूर्व डीएवी, रून्नीसैदपुर में फिजिकल टीचर थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel