8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्टार क्रिकेट क्लब ने द रॉक पैंथर्स को 190 रनों के भारी अंतर से किया पराजित

निर्धारित 30 ओवरों में 323 रन बनाकर ऑलआउट होने का विशाल स्कोर खड़ा किया.

शिवहर. स्थानीय श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में चल रहे स्व. आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2025-26 के अंतर्गत सोमवार को खेले गए लीग मुकाबले में स्टार क्रिकेट क्लब ने द रॉक पैंथर्स को 190 रनों के भारी अंतर से पराजित किया.इस एकतरफा मुकाबले में स्टार क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में 323 रन बनाकर ऑलआउट होने का विशाल स्कोर खड़ा किया.जिसके जवाब में रॉक पैंथर्स की टीम 21 ओवर में 133 रन पर सिमट गई तथा स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से तथागत डी आनंद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 50 गेंदों पर 139 रनों की विस्फोटक पारी खेली.उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 11 छक्के जड़ते हुए दर्शकों को रोमांचित किया.इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार दिया गया.उनके अलावा अक्की आयुष राज ने 55 रन, कुश सी कुमार ने 33 रन तथा राजीव केशरी ने नाबाद 26 रनों का योगदान दिया.साथ ही लक्ष्य का पीछा करने उतरी द रॉक पैंथर्स की शुरुआत लड़खड़ाती रही तथा नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से टीम दबाव में आ गई.वही कप्तान रत्नेश कुमार ने 38 रन बनाकर कुछ संघर्ष जरूर किया.लेकिन अन्य बल्लेबाज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सके.गेंदबाजी में स्टार क्रिकेट क्लब के खिलाफ खेलते हुए रॉक पैंथर्स के सौरभ यादव ने शानदार प्रदर्शन किया और 6 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया.हालांकि, उनके प्रयास टीम को हार से नहीं बचा सके.इस दौरान जिला क्रिकेट संघ के सचिव नवीन कुमार ने कहा कि इस जीत के साथ स्टार क्रिकेट क्लब ने लीग तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और दो मैचों में दो जीत के साथ शीर्ष पर बना हुआ है तथा आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार क्लब प्रतिनिधि सुरेश सिंह द्वारा दिया गया.मैच में अंपायरिंग संजय श्रीवास्तव और प्रिंस सिंह द्वारा की गयी,जबकि ऑनलाइन स्कोरिंग अभय गुप्ता ने की एवं ग्रुप-ए में मंगलवार को मैच द लॉयन वारियर्स और पिपराही क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा.वही दूसरी ओर गांधी नगर भवन में सोमवार को डीएम प्रतिभा रानी ने दीप प्रज्वलित कर शिवहर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025- 26 का शुभारंभ किया.मौके पर एडीएम मेधावी, ओएसडी संदीप कुमार, एसडीएम अविनाश कुणाल, खेल पदाधिकारी दीक्षा भगत समेत कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel