13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब के नशे में हंगामा करते गिरफ्तार

नगर थाने की पुलिस ने सोमवार की दोपहर को थाना क्षेत्र के रीगा रोड़ मे शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.

सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने सोमवार की दोपहर को थाना क्षेत्र के रीगा रोड़ मे शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित की पहचान मेहसौल थाना क्षेत्र के आजाद चौक निवासी मो महफूज के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपित शराब के नशे में रीगा व गौशाला जाने वाले सड़क पर हंगामा कर रहा था. बिजली चोरी की प्राथमिकी रून्नीसैदपुर. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा रून्नीसैदपुर दक्षिणी के कनीय विद्युत अभियंता विजय कुमार के बयान पर महिंदवारा थाना में विद्युत ऊर्जा की चोरी को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में महिंदवारा पंचायत के वार्ड संख्या आठ निवासी स्व विजय सहनी की पत्नी सुमित्रा देवी पर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपभोग करने का आरोप लगाया गया है. आरोपित द्वारा बिजली चोरी करने के कारण नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को कुल 6973 रुपये की क्षति का दावा किया गया है. शराब संग ई रिक्शा पर सवाल दो तस्कर गिरफ्तार परिहार. थाना क्षेत्र के सुरसंड -कुम्मा पथ स्थित सुतिहार सेंट्रल स्कूल के पास से पुलिस ने ई-रिक्शा के साथ 58 बोतल शराब जब्त किया है. दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. तस्करों की पहचान सुरसंड बुढ़ा पोखर निवासी कामेश्वर झा के पुत्र चुन्नू कुमार झा व विजय राउत के पुत्र पाशपत राउत के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया दोनों तस्कर को प्राथमिकी के बाद न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel