सीतामढ़ी/बैरगनिया. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 20वीं बटालियन बीओपी लक्ष्मीपुर के जवानों ने सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल व दो मैगजीन के साथ हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार तस्कर की पहचान बैरगनिया थाना क्षेत्र के भटौलिया गांव के वार्ड नंबर चार निवासी योगी महतो के पुत्र संतोष महतो के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रामशंकर कुमार ने बताया कि तस्कर के पास से स्कूटी व मोबाइल भी बरामद किया गया है. गुप्त सूचना पर असिस्टेंट कमांडेंट आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार की रात्रि को इंस्पेक्टर रामचंद्र यादव व सशस्त्र जवानों द्वारा रक्सौल-सीतामढ़ी रेलखंड के मसहा आलम रेलवे फाटक के पास स्कूटी से नेपाल जाने के दौरान गिरफ्तार किया गया. असिस्टेंट कमांडेंट ने बताया कि पूछताछ में उसने बताया कि सुप्पी थाना क्षेत्र के रमनगरा निवासी जगु सहनी के पुत्र जीतू सहनी से उक्त आर्म्स लेकर रौतहट नेपाल के सरुअठा गांव निवासी नरेश साह को देने जा रहा था. इस संदर्भ में आर्म्स एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है