बथनाहा. थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव में छापेमारी कर स्थानीय गणेश महतो के पुत्र शिवशंकर कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आदतन अपराधी है. पिछले महीने सोशल मीडिया पर पिस्तौल के साथ रील बनाकर वायरल किया था. इसको लेकर उसपर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही थी. शराब मामले का अरोपित गिरफ्तार बथनाहा. सहियारा थाने की पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत सहियारा गांव निवासी सुखराम सिंह के पुत्र राजेश सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपित पर थाना में शराब मामले में प्राथमिकी दर्ज है. शराब मामले का वारंटी गिरफ्तार बथनाहा – समकालीन अभियान के तहत् सहियारा थाना पुलिस ने शराब मामले के पूर्व के कांड के अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसकी पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के सहियारा गांव निवासी सुखराम सिंह के पुत्र राजेश सिंह शर्मा सिंह के के रूप में की गई। जिसकी पुष्टि सहियारा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने किया है।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है