रुन्नीसैदपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित खादी भंडार परिसर में एनडीए के पंचायत स्तरीय कार्यकर्ताओं व पंचायत अध्यक्षों की बैठक प्रखंड जदयू अध्यक्ष प्रह्लाद महतो की अध्यक्षता में हुई. मंच संचालन रुन्नीसैदपुर दक्षिणी मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने की. स्थानीय विधायक पंकज कुमार मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य की एनडीए सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. साथ हीं एनडीए के सभी घटक दल के कार्यकर्ताओं से आपस में समन्वय स्थापित करते एनडीए को और अधिक मजबूत बनाने पर बल दिया. उन्होंने 24 अगस्त को रामदौन उच्च विद्यालय मोरसंड में आहूत विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की सहभागिता की अपील की. कार्यक्रम में मौजूद एनडीए कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. मौके पर जनता जदयू जिला महासचिव सुदेश कुमार शाही, भाजपा के कोआही मंडल अध्यक्ष कामेश्वर राय, रुन्नीसैदपुर उत्तरी मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, गाढ़ा मंडल अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, नानपुर मंडल अध्यक्ष अभय जायसवाल, रालोजद के अध्यक्ष विक्रम चंद्रवंशी, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रखंड अध्यक्ष मुनेंद्र झा, एनडीए नेता कमलेश कुमार सिंह, गीता देवी, मुखदेव साह, काजल कुमार वर्मा, रामाश्रय कापर, सुदेश पंडित, वासुदेव शर्मा, संजय सिंह व कुमुद रंजन उर्फ दीपू समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

