सुरसंड. नगर पंचायत अंतर्गत मैदान टोल स्थित मध्य विद्यालय से चोरी गये सभी सामान को 24 घंटे के भीतर बरामद करते हुये पुलिस ने दो चोर को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर एस अरशद नौमान, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय व कांड के अनुसंधानक प्रशिक्षु पुअनि प्रीति भारती ने संयुक्त रूप से थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी. थानाध्यक्ष ने बताया की 19 फरवरी यानी बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने उक्त विद्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. घटना को लेकर स्कूल के एचएम शिवाजी चौधरी ने थाना में आवेदन दिया. पुलिस ने मामले की त्वरित जांच करते हुये मैदान टोल के ही दो संदिग्ध युवक को चिन्हित कर लिया. तत्पश्चात थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में कांड के अनुसंधानक प्रशिक्षु पुअनि प्रीति भारती ने पुलिस बल के साथ मैदान टोल निवासी मोहन चौधरी के पुत्र श्रवण कुमार चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिसिया पूछताछ में उसने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए उसके साथ इस कार्य में सहभागी रहे ग्रामीण स्व शोभित मंडल के पुत्र रामविश्वास मंडल का नाम भी बताया. पुलिस ने उक्त दोनों के घर पर छापेमारी कर विद्यालय से चोरी किये गये एक स्मार्ट टीवी, एम्पलीफायर, एक माइक, चार सीलिंग फैन, तीन एलइडी बल्ब व एक इलेक्ट्रीक मोटर बरामद कर लिया. इसके अलावा घटना की रात उक्त दोनों चोर ने स्कूल के बगल में स्थित शंकर चौधरी के बोरिंग पर पंपसेट में पटवन करने के लिए लगाये गये करीब 35 किलो डिलिवरी पाइप भी चुराकर कबाड़खाना में बेच दिया था. जिसे कबाड़ी के यहां बरामद कर ली गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चोर श्रवण कुमार चौधरी पूर्व के कांडों में भी आरोपित है. गिरफ्तार दोनों चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है