बाजपट्टी. आदित्य उर्फ बेलवा हत्याकांड में थाने की पुलिस ने मंगलवार को तीन अभियुक्तों के घरों पर कोर्ट से निर्गत इश्तेहार चिपकाया गया. इसमें सुरसंड थाना क्षेत्र के मलाही गांव निवासी मनोज पाठक के पुत्र रंजन पाठक, सुरसंड थाना क्षेत्र के उमेश महतो के पुत्र राकेश कुमार उर्फ लोहा सिंह, बाजपट्टी थाना क्षेत्र के संडवारा गांव निवासी बिकाऊ ठाकुर के पुत्र दीपक ठाकुर शामिल है. थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन ने बताया कि आदित्य हत्याकांड मामले में यह तीनों नामजद अभियुक्त है और घटना के बाद से फरार है. न्यायालय के आदेशानुसार इन आरोपियों के घर इश्तेहार का तमिल करवाया गया है. इसके बावजूद अगर ये सभी आरोपी सरेंडर नहीं करेंगे तो इनके घरों की कुर्की की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

