डुमरा. छात्र-छात्राओं के प्री-प्राइमरी से उच्च शिक्षा तक के सभी शैक्षणिक रिकॉर्ड एक ही जगह डिजिटल रूप से सुरक्षित रखने के लिए आपार आइडी (स्वचालित स्थायी शैक्षणिक पंजीकरण) अनिवार्य है, लेकिन जिले में अभी 3 लाख 40 हजार 985 छात्र-छात्राओं की आपार आइडी जेनरेट नहीं हुई हैं. वहीं प्राइवेट स्कूलों के स्तर से 69552 बच्चों का अपार आइडी जेनरेट होना शेष है. प्राइवेट स्कूलों की प्रगति महज 22.54 फीसदी है. इसको लेकर डीएम रिची पांडेय ने सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के एचएम को पत्र भेजकर अविलंब स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों का आपार आइडी निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया हैं. उन्होंने स्पष्ट किया है कि ससमय आपार आइडी जेनरेट नहीं होने पर कार्रवाई भी तय है. बताया गया कि शिक्षा विभाग ने अपार आइडी जेनरेट करने के लिए 31 दिसंबर अंतिम तिथि निर्धारित किया है.
विभाग के अनुसार छात्र-छात्राओं के सभी शैक्षणिक रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से सुरक्षित रखने, स्कूल बदलने पर दाखिला आसान होने, सभी बच्चों का डाटा उपलब्ध होने से सरकारी योजनाओं का लाभ सुगम होना व शैक्षणिक प्रगति का वास्तविक समय में विश्लेषण कर उसे बेहतर बनाने के उद्देश्य से आपार आइडी अनिवार्य है. बताया गया कि जिले में कुल छात्र-छात्राओं की संख्या 7 लाख 5 हजार 741 हैं. इसमें 3 लाख 61 हजार 165 बच्चों की आपार आइडी जेनरेट हैं, जबकि 3 लाख 40 हजार 985 बच्चों की आपार आइडी जेनरेट नहीं हुई है.
बॉक्स में
—22 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के नामांकन की प्रविष्टि लंबित, 31 दिसंबर तक मिला समय—सभी एचएम को दो दिनों के अंदर देना है प्रमाण पत्र
डुमरा. यू-डायस पर छात्र-छात्राओं के नामांकन की शत-प्रतिशत प्रविष्टि अबतक नहीं हो सका हैं, लिहाजा शिक्षा विभाग ने एक बार फिर समय विस्तारित कर 31 दिसंबर निर्धारित किया हैं. प्रारंभिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान प्रभाग के डीपीओ प्रियदर्शी सौरभ ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी बीइओ व एचएम को 31 दिसंबर तक नामांकन में कमी को पूर्ण करने का निर्देश दिया है. साथ ही सभी एचएम को निर्देश दिया है कि दो दिनों के अंदर इस आशय का प्रमाण पत्र समर्पित करें कि विद्यालय के पोषक क्षेत्र में एक भी बच्चा अनामांकित नहीं है. विभागीय रिपोर्ट के अनुसार जिले के 2877 सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में 727604 बच्चों का नामांकन था. वहीं इस वर्ष 29 दिसंबर तक 705468 नामांकन का ही प्रविष्टि किया गया है, जो कुल नामांकन से 22136 कम हैं. इसमें सबसे अधिक कमी सोनबरसा, नानपुर, रीगा व डुमरा प्रखंड में हैं. यहां बच्चों का नामांकन प्रोफाइल की प्रविष्टि क्रमश: 2912, 2619, 2593 एवं 2147 लंबित हैं.
–क्या कहते हैं अधिकारी
प्रियदर्शी सौरभ, डीपीओ, सर्व शिक्षा अभियान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

