डुमरा. छात्र-छात्राओं के प्री-प्राइमरी से उच्च शिक्षा तक के सभी शैक्षणिक रिकॉर्ड एक ही जगह डिजिटल रूप से सुरक्षित रखने के लिए आपार आइडी (स्वचालित स्थायी शैक्षणिक पंजीकरण) अनिवार्य है, लेकिन जिले में अभी तीन लाख 39 हजार 692 छात्र-छात्राओं का आपार आइडी जेनरेट नहीं हुआ है. इसको लेकर प्रारंभिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान प्रभाग के डीपीओ सौरभ प्रियदर्शी ने सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के एचएम को पत्र भेजकर अविलंब स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों का आपार आइडी निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि स-समय आपार आइडी जेनरेट नहीं होने पर कार्रवाई भी तय है. बताते चलें कि मंगलवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के आपार आइडी की प्रगति पर चर्चा कर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है.
क्यों हैं आपार आइडी की अनिवार्यता
विभाग के अनुसार छात्र-छात्राओं के सभी शैक्षणिक रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से सुरक्षित रखने, स्कूल बदलने पर दाखिला आसान होने, सभी बच्चो का डाटा उपलब्ध होने से सरकारी योजनाओं का लाभ सुगम करने व शैक्षणिक प्रगति का वास्तविक समय में विश्लेषण कर उसे बेहतर बनाने के उद्देश्य से आपार आइडी अनिवार्य है. बताते चलें कि जिले में कुल छात्र-छात्राओं की संख्या छह लाख 63 हजार 347 है. इसमें तीन लाख 21 हजार 159 बच्चों का आपार आइडी जेनरेट है, जबकि तीन लाख 39 हजार 692 बच्चों का आपार आइडी जेनरेट नहीं हुआ है.
64 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के नामांकन की प्रविष्टि लंबित, 30 नवंबर तक मिला समय
यू-डायस पर छात्र-छात्राओं के नामांकन की शत-प्रतिशत प्रविष्टि अबतक नहीं हो सकी है, लिहाजा शिक्षा विभाग ने एक बार फिर समय विस्तारित कर 30 नवंबर तक का समय निर्धारित किया है. प्रारंभिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान प्रभाग के डीपीओ प्रियदर्शी सौरभ ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी बीइओ एवं एचएम को 30 नवंबर तक नामांकन में कमी को पूर्ण करने का निर्देश दिया है. विभागीय रिपोर्ट के अनुसार, जिले के 2891 सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में 727604 बच्चों का नामांकन था. वहीं, इस वर्ष 24 नवंबर तक 663347 नामांकन का ही प्रविष्टि किया गया है, जो कुल नामांकन से 64257 कम है. इसमें सबसे अधिक कमी डुमरा प्रखंड में है. डुमरा प्रखंड में 7830, तो सोनबरसा में 6233, परिहार में 5480, रुन्नीसैदपुर में 5375, रीगा में 4423, पुपरी में 4243, नानपुर में 3930, बोखड़ा में 3639, बेलसंड में 3437, बाजपट्टी में 3382, बथनाहा में 3235, सुप्पी में 3125, सुरसंड में 3095, बैरगनिया में 2741, मेजरगंज में 2085, परसौनी में 1067 व चोरौत में 937 बच्चों के नामांकन प्रोफाइल की प्रविष्टि लंबित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

