सीतामढ़ी. डुमरा थाने की पुलिस ने चोरी की दो बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र के राजवाड़ा गांव निवासी अरविंद ठाकुर के पुत्र वाल्मीकि कुमार के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि बाजितपुर सब्जी मंडी के पास से कुछ लोगों ने बाइक चोरी करते पकड़ा गया था. भागने के क्रम में वह गंभीर रुप से जख्मी भी हो गया, जिसका एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में उपचार किया गया. पूछताछ के क्रम में उसने पहचान छिपाने के उद्देश्य से गलत नाम व पता दर्ज कराया था. सत्यापन करने पर पता चला कि वह शातिर बाइक चोर है. उसके पास से चोरी की दो बाइक बरामद किया गया. पूछताछ में विभिन्न जगहों से बाइक चोरी की बात को स्वीकार किया है. आवश्यक पूछताछ के बाद गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
सीतामढ़ी. डुमरा थाने की पुलिस ने गुरुवार को समाहरणालय के पास से दो बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के जेल रोड वार्ड नंबर 43 निवासी रामबाबू मंडल के पुत्र रंजन कुमार के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है