परिहार. पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. हालांकि उसकी भी पहचान कर ली गयी है. दोनों नेपाली नागरिक के हाथों बाइक बेचने की फिराक में था. गिरफ्तार आरोपित की पहचान धामी टोल निवासी चंद्र देव सहनी उर्फ चंदन सहनी के रूप में हुई है. जबकि उसका फरार साथी गांधीनगर निवासी सुधीर कुमार बताया गया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चंद्रदेव एवं सुधीर गांधीनगर स्थित कृषि फार्म में चोरी की ग्लैमर बाइक बेचने के लिए बाइक के साथ ग्राहक के आने का इंतजार कर रहे हैं. सूचना पर पुलिस जैसे ही कृषि फार्म में पहुंची दोनों भागने लगे. पुलिस टीम ने खदेड़कर चंद्रदेव को पकड़ लिया जबकि सुधीर भागने में सफल रहा. पूछताछ में चंद्रदेव ने बताया कि गाड़ी चोरी की है, जिसे नेपाल के एक व्यक्ति के हाथों 20 हजार में बेचने की बात तय हो चुकी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

