14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news: परसौनी में चाकू से गोदकर युवक की हत्या

जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के देमा पंचायत अंतर्गत धोधनी गांव में बुधवार की रात चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी.

सीतामढ़ी/परसौनी. जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के देमा पंचायत अंतर्गत धोधनी गांव में बुधवार की रात चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी. मृतक प्रद्दुमन कुमार(32 वर्ष) गांव के ही वार्ड नंबर आठ निवासी सुरेंद्र साह का पुत्र था. हत्या के बाद शव को घर के पीछे नाले में फेंक दिया गया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने खुद ही घर से बाहर निकलकर शोर मचाया और हत्या की सूचना फैलायी, जिससे ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष ओमपुकार प्रिय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. पूछताछ के दौरान गांव के जीवन मुखिया की पत्नी गुड़िया देवी व उसकी मां कौशल्या देवी ने पुलिस के समक्ष हत्या की बात स्वीकार कर ली. दोनों ने पुलिस को बताया कि प्रद्दुमन दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था, जिसके चलते उन्होंने और जीवन मुखिया (मुख्य आरोपी) ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. हालांकि, मृतक के परिजनों ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे एक साजिशन हत्या बताया है. — परिजन ने दुष्कर्म के प्रयास को नकारा, कहा- धार्मिक प्रवृत्ति का था प्रद्दुमन परिवारवालों का कहना है कि प्रद्दुमन अविवाहित था, धार्मिक प्रवृत्ति का था और उसका किसी से कोई निजी विवाद नहीं था. वह प्रतिदिन ढांगर स्थित भोलेनाथ मंदिर जाया करता था और बेहद शांत स्वभाव का व्यक्ति था. परिजनों ने गुड़िया देवी के परिवार पर सुनियोजित ढंग से हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. मां अनिता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. वह लगातार बेहोश हो जा रही थी. प्रद्दुमन के हाथ, पेट, पीठ और गर्दन पर चाकू के कई गहरे जख्म मिले हैं. इधर, पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया. — क्या कहते हैं थानाध्यक्ष मृतक के पिता सुरेंद्र साह के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी में जीवन मुखिया, पत्नी गुड़िया देवी एवं मां कौशल्या देवी को आरोपित किया गया है. दोनों महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी जीवन मुखिया अब भी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. ओमपुकार प्रिय, थानाध्यक्ष, परसौनी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel