12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों की समस्या से अवगत कराने के लिए बीडीओ को ज्ञापन सौंपने का निर्णय

प्रखंड के कुसमारी पंचायत भवन में भारतीय किसान संघ की बैठक शुक्रवार को प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में हुई.

रीगा. प्रखंड के कुसमारी पंचायत भवन में भारतीय किसान संघ की बैठक शुक्रवार को प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें किसानों के ज्वलंत मुद्दे पर चर्चा की गई. विचार-विमर्श के बाद निर्णय हुआ कि किसानों की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं से ज्ञापन सौंपकर बीडीओ को अवगत कराया जाएगा. बताया गया कि ज्ञापन में स्थानीय कृषि फार्म की 50 एकड़ जमीन पर खेती के नाम पर हो जारी लूट खसोट की उच्च स्तरीय जांच कराने, खेती पर लागत व इससे प्राप्त आमदी को सार्वजनिक करने, पैक्स एवं व्यापार मंडल द्वारा निर्धारित दर पर धान की खरीद नहीं होने, 15 सौ रुपए प्रति क्विंटल धान बेचने की मजबूरी, आगामी गेहूं, दलहन व तेलहन का बीज समय पर उपलब्ध नहीं होने से किसानों को खेती के लिए ऊंचे दाम पर बीज खरीदने की मजबूरी, ऊंचे दामों पर उर्वरक की खरीदारी करने की मजबूरी, चीनी मिल द्वारा किसानों को बैंक का कर्जदार बना दिये जाने से किसी प्रकार का ऋण नहीं मिलने आदि अन्य समस्याएं शामिल है. मौके पर जिलाध्यक्ष राम जीनीस गुप्ता, प्रांतीय मंत्री मदन कुमार सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष दिलचंद महतो, राजीव रंजन प्रसाद, श्याम बिहारी पंडित, राजीव कुमार पटेल, रामविलास गिरी, राम गणेश महतो, नथनी महतो व शैलेंद्र शाह समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel