डुमरा. जिले के चार केंद्रों पर शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी. कक्षा छह में नामांकन के लिए उक्त परीक्षा में 2720 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर डीईओ ने सभी केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों की नियुक्ति कर उन्हें स्वच्छ व कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन कराने को लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है. बताया गया कि उक्त परीक्षा 11.30 बजे पूर्वाह्न से 1.30 बजे अपराह्न तक संचालित होगी. –डुमरा प्रखंड से सबसे अधिक बच्चे पंजीकृत उक्त परीक्षा में शामिल होने वाले 2720 परीक्षार्थियों में सबसे अधिक परीक्षार्थी डुमरा प्रखंड से पंजीकृत हैं. डुमरा से 434 तो रुन्नीसैदपुर से 338 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. इसी तरह बाजपट्टी से 113, बैरगनिया से 49, बथनाहा से 215, बेलसंड से 131, बोखरा से 86, चोरौत से 34, मेजरगंज से 94, नानपुर से 172, परिहार से 113, परसौनी से 83, पुपरी से 98, रीगा से 277, सोनबरसा से 207, सुप्पी से 102, सुरसंड से 166 एवं थुम्मा से 8 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. — केंद्रवार परीक्षार्थियों की संख्या परीक्षा केंद्र परीक्षार्थी सीतामढ़ी उच्च विद्यालय डुमरा 950 कमला बालिका उच्च विद्यालय 835 श्री मथुरा उच्च विद्यालय 458 श्री लक्ष्मी उच्च विद्यालय 477
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

