डुमरा. सीतामढ़ी विद्युत प्रमंडल क्षेत्र में लगभग 40 हजार उपभोक्ताओं पर विभाग का लगभग 110.58 करोड़ रूपये बकाया हैं. यह वैसे उपभोक्ता हैं, जिनके पास पांच हजार से अधिक राशि बकाया है. इनमें ग्रामीण क्षेत्र के 33827 उपभोक्ताओं पर 68 करोड़ तो शहरी क्षेत्र के 6233 उपभोक्ताओं पर 42.12 करोड़ रूपये बकाया है. राजस्व संग्रह को लेकर विभाग ने बकाया विद्युत विपत्र की राशि वसूली के लिए स्पेशल ड्राइव शुरू किया है. इस अभियान के तहत अभियंता संबंधित बकायेदार उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर विजिट करेंगे. साथ ही इस ड्राइव के तहत बकायेदार उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काटने की भी कार्रवाई की जाएगी. बताया गया कि विधिवत कनेक्शन काटने के बाद भी यदि कोई उपभोक्ता अवैध रूप से विद्युत का उपयोग करते पाए जा रहे हैं तो उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई किया जा रहा है.
▪︎ 5 से 25 हजार तक बकायेदार उपभोक्ता- 2904
▪︎ 25 से 50 हजार तक बकायेदार उपभोक्ता- 1224
▪︎ 50 हजार से एक लाख तक बकायेदार- 645
▪︎ एक लाख से ऊपर के बकायेदार- 860
— शहरी क्षेत्र में बकाया
प्रशाखा उपभोक्ता बकायाबैरगनिया 328 62.51 लाख
डुमरा ग्रामीण (पूर्वी) 77 83.64 लाख
डुमरा ग्रामीण (पश्चिमी) 157 2.60 करोड़
सीतामढ़ी-1 2771 17.98 करोड़
सीतामढ़ी-2 1304 44.46 करोड़
सीतामढ़ी-3 1453 13.95 करोड़
— ग्रामीण क्षेत्र में बकाया
प्रशाखा उपभोक्ता बकाया
बैरगनिया 445 1.25 करोड़
सुप्पी 2760 6.71 करोड़
मेजरगंज 4590 9.24 करोड़
रीगा न्यू 7502 13.86 करोड़
बेलसंड 1648 3.89 करोड़
परसौनी 943 2.05 करोड़
रुन्नीसैदपुर 6041 11.13 करोड़
रुन्नीसैदपुर (एस) 3747 5.73 करोड़
डुमरा 2873 6.86 करोड़
डुमरा ग्रामीण 2963 6.34 करोड़
सीतामढ़ी-1 73 28.20 लाख
सीतामढ़ी-2 240 62.45 लाख
सीतामढ़ी-3 02 18971 रुपया
— क्या कहते हैं अधिकारी
विद्युत विपत्र की बकाया राशि वसूल के लिए विभागीय निर्देश पर स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा हैं. जिसमें अभियंता बकायेदार सभी उपभोक्ताओं के घर-घर विजिट कर उनसे राशि जमा करने की अपील कर रहे हैं. साथ ही विद्युत कनेक्शन काटने व विद्युत कनेक्शन की स्थिति की भी जांच कर रहे हैं.
समीर कुमार रजक, विद्युत कार्यपालक अभियंता.
डुमरा. विद्युत उपभोक्ताओं के विपत्र संबंधी शिकायत व समस्या के साथ-साथ विद्युत विपत्र वितरण में सीतामढ़ी विद्युत प्रमंडल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के एमडी राहुल कुमार ने कार्यपालक अभियंता समीर कुमार रजक को प्रशंसा पत्र भेजकर उनके कार्यों की सराहना की है. उन्होंने अपने पत्र में बताया है कि विभागीय स्तर से अक्टूबर माह तक की समीक्षा में पाया गया कि उक्त प्रमंडल के द्वारा बिलिंग दक्षता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. साथ ही प्रमंडल टीम के स्तर से सतत निगरानी, बिलिंग व संग्रह दक्षता में सुधार के लिए केंद्रित प्रयास, उपभोक्ताओं के समस्याओं का समयबद्ध समाधान व चोरी एवं तकनीकी हानियों पर प्रभावी नियंत्रण लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए निष्ठा व उत्तरदायित्व को दर्शाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

