सीतामढ़ी/बैरगनिया. बैरगनिया नगर के अशोगी रेलवे फाटक के समीप बुधवार की रात पूजा मटकोर का भोज खाकर घर लौट रहे युवक को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी युवक की पहचान नगर के गांधीनगर मोहल्ला निवासी मुन्ना पासवान के पुत्र 22 वर्षीय बादल कुमार के रुप में की गयी है. गंभीर हालत में इलाज के लिए उसे सीतामढ़ी शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. गोली से जख्मी युवक का पिता कपड़ा सिलाई का काम करता है. थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने बताया कि घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस व खोखा बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार, रात्रि करीब 11.30 से 12 बजे के बीच बादल अशोगी गांव निवासी रामेश्वर राम की पुत्री के पूजा मटकोर का भोज खाकर घर लौट रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोप है कि अशोगी वार्ड नंबर दो निवासी राजेश महतो उर्फ मंगनी महतो के पुत्र सुमन कुमार उर्फ बिट्टू अपने साथी नप क्षेत्र के माई स्थान निवासी सत्यम कुमार के साथ पहुंचा. बातचीत के क्रम में सुमन तथा बादल के बीच वाद विवाद हो गया. सुमन द्वारा उसके बायें कूल्हा पर गोली मारकर फरार हो गया. अशोगी वार्ड नंबर 9 निवासी भोला कुमार तथा कुछ अन्य ने जख्मी हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन, परिजन निजी अस्पताल में ले गये, जहां वह इलाजरत है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी फर्द बयान नहीं हुआ है. फर्द बयान के बाद प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी. इस घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

