बेलसंड : थाना क्षेत्र के मखनाहा गांव में शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने रामनिवास शर्मा, श्रीनिवास व उसके भाई श्याम सलोना समेत तीन लोगों के घर से लाखों की संपत्ति गायब कर दी. ग्रिल का ताला तोड़कर शौचालय की छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने घटना को अंजाम दिया. रविवार की सुबह बिखरे सामान को देख गृह स्वामियों को चोरी की जानकारी हुई.
सूचना के बाद डीसपी बेलसंड अमरकेश डी, इंस्पेक्टर रामाकांत सिंह व बेलसंड थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. इस दौरान श्वान दस्ते की मदद ली गयी. हालांकि बारिश के चलते श्वान दस्ते की टीम चोरों का पता लगाने में नाकाम रहीं. इधर, डीएसपी ने मामले के उदभेदन के लिए अब एफएसएल टीम को बुलावा भेजा है. पीड़ित राम निवास शर्मा पूर्व डीजीपी अभयानंद व पूर्व डीजीपी डीपी ओझा के साले है.