35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काठमांडू की सैर पर निकले नगर परिषद के 15 पार्षद

चढ़ा सियासी पारा. आठ जून की रात पार्षद पहुंचेंगे सीतामढ़ी सीतामढ़ी : निकाय चुनाव में सीतामढ़ी नगर परिषद के सभापति व उप सभापति पद पर कब्जे को लेकर दावेदारों की संख्या में इजाफे के बाद जहां एक ओर तेजी से तस्वीर बदल रहीं है, वहीं निवर्तमान सभापति सुवंश राय द्वारा सभापति पद पर पत्नी विभा […]

चढ़ा सियासी पारा. आठ जून की रात पार्षद पहुंचेंगे सीतामढ़ी

सीतामढ़ी : निकाय चुनाव में सीतामढ़ी नगर परिषद के सभापति व उप सभापति पद पर कब्जे को लेकर दावेदारों की संख्या में इजाफे के बाद जहां एक ओर तेजी से तस्वीर बदल रहीं है, वहीं निवर्तमान सभापति सुवंश राय द्वारा सभापति पद पर पत्नी विभा देवी व उप सभापति पद पर खुद की दावेदारी पेश करने के बाद सीतामढ़ी नगर परिषद में काटे की लड़ाई होने के आसार बढ़ गये है.
इसी बीच सभापति पद के प्रबल दावेदार पार्षद द्वारा कुल 15 पार्षदों को काठमांडू की सैर पर ले जाया गया है. पार्षदों को विरोधी खेमा अपनी ओर नहीं ले जा सके, इस मंशा के तहत 15 पार्षदों को काठमांडू ले जाया गया है. माना जा रहा है कि 28 सदस्यीय सीतामढ़ी नगर परिषद के 15 पार्षदों की गोलबंदी सभापति पद के दावेदार की दावेदारी को मजबूत करने के लिए काफी है.
बताया जा रहा है कि सैर पर निकले पार्षद 8 जून को काठमांडू से लौटेंगे. जबकी 9 जून को सभापति-उप सभापति पद के लिए होने वाले चुनाव में भाग लेंगे. इधर, पार्षदों के काठमांडू जाने के बावजूद सभापति पद के दूसरे दावेदार अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है. दूसरे खेमे द्वारा अब भी अपना प्रयास लारी रखा गया है. इसी बीच सभापति-उपसभापति पद के लिए दावेदारों की सूची बढ़ती जा रहीं है. लिहाजा मुकाबला रोमांचक होने के आसार दिख रहे है. सभापति पद पर पत्नी विभा देवी व उप सभापति पद पर निवर्तमान सभापति सुवंश राय की खुद की दावेदारी के बाद नगर परिषद का सियासी तापमान गरम हो गया है,
वहीं नगर परिषद की सियासत की तस्वीर भी लगातार बदल रहीं है. अब तक अपनी जीत के लिए आश्वस्त निवर्तमान उप सभापति मो इरशाद अहमद की राह में भी कांटे आ गए है. उप सभापति पद पर इरशाद व सुवंश की दावेदारी के साथ आफताब अंजुम बिहारी समेत तीन अन्य दावेदार भी सामने आ गये है. वहीं वार्ड 28 की पार्षद व सभापति पद की दावेदार बिंदू सिंह के खेमे से भी उप सभापति पद के दावेदारों की संख्या बढ़ रहीं है. उधर, बैरगनिया नगर पंचायत में सभापति व उप सभापति पद को लेकर तस्वीर साफ हो गयी है, लेकिन बेलसंड में अब भी उहापोह बरकरार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें