अनहोनी. सुप्पी प्रखंड के मोहनीमंडल पंचायत के विष्णु सिंह टोले में हुई घटना
Advertisement
अगलगी में एक दर्जन घर राख
अनहोनी. सुप्पी प्रखंड के मोहनीमंडल पंचायत के विष्णु सिंह टोले में हुई घटना सुप्पी : प्रखंड की मोहनीमंडल पंचायत के टोले विष्णु सिंह में सोमवार की तड़के सुबह तकरीबन तीन बजे अचानक लगी आग से जहां एक दर्जन लोगों का घर जल गया. वहीं वस्त्र, उपस्कर, जेवरात, अनाज व नगद समेत पांच लाख रुपये मूल्य […]
सुप्पी : प्रखंड की मोहनीमंडल पंचायत के टोले विष्णु सिंह में सोमवार की तड़के सुबह तकरीबन तीन बजे अचानक लगी आग से जहां एक दर्जन लोगों का घर जल गया.
वहीं वस्त्र, उपस्कर, जेवरात, अनाज व नगद समेत पांच लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गयी. घटना में एक दर्जन मवेशियों की भी जल कर मौत हो गयी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. सोमवार की सुबह बीडीओ अंजना कुमारी व सीओ रितेश वर्मा भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. वहीं प्रशासन की ओर से पीड़ितों को एक – एक पॉलीथीन के अलावा 98-98 सौ रुपये का चेक प्रदान किया. जबकि रीगा विधायक अमित कुमार टुन्ना ने भी गांव पहुंच कर पीड़ितों का दर्द बांटा. साथ हीं प्रत्येक पीड़ित परिवार को 1-1 बोरा चावल, एक-एक पॉलीथीन व एक -एक हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदान की.
इस अवसर पर विधायक श्री टुन्ना ने पीड़ितों को अन्य सरकारी सहायता भी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. मौके पर प्रमोद सिंह, उमेश सिंह, धीरज सिंह, धर्मेंद्र राम, मनीष बिहारी, राम नरेश राम, मनोहर पासवान व जयमंगल पासवान समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. ग्रामीणों ने अगलगी की इस घटना में एक दर्जन घर जलने की बात कहीं है. जबकि सीओ ने मात्र आठ घर जलने की बात कही है.
पीड़ितों में चुल्हाई राम, धर्मेंद्र राम, मकेश्वर राम, सुरेंद्र राम, निरशु राम, पवन राम, कुशेश्वर राम, तारकेश्वर राम, सुखलाल राम व गोविंद राम शामिल है. मुखिया सागर देवी, प्रेम यादव व वार्ड सदस्य राजमंगल पासवान ने पीड़ित परिवारों को समुचित मुआवजा के साथ आवास उपलब्ध कराने की मांग प्रशासन से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement