24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी पर फायरिंग

घटना. शहर के मेन रोड िस्थत कॉलेज गेट के समीप वारदात सीतामढ़ी : सीतामढ़ी शहर के सर्वाधिक व्यस्ततम मेन रोड कॉलेज गेट स्थित पूनम साड़ी सेल नामक दुकान में घुस कर बुधवार की सरेशाम बदमाशों ने दुकानदार पर फायरिंग कर दी. हालांकि व्यवसायी बाल-बाल बच गया. वहीं गोली व्यवसायी के बदले पास स्थित एक टेंपो […]

घटना. शहर के मेन रोड िस्थत कॉलेज गेट के समीप वारदात

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी शहर के सर्वाधिक व्यस्ततम मेन रोड कॉलेज गेट स्थित पूनम साड़ी सेल नामक दुकान में घुस कर बुधवार की सरेशाम बदमाशों ने दुकानदार पर फायरिंग कर दी. हालांकि व्यवसायी बाल-बाल बच गया.
वहीं गोली व्यवसायी के बदले पास स्थित एक टेंपो में जाकर फंस गयी. गोली की आवाज सुनने के बाद शहर में अफरातफरी मच गयी. आसपास के दुकानदार अपनी दुकान बंद करने में लग गये. जबकि घटना की सूचना के बाद नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद व सुमन मिश्रा सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच की. साथ ही मौके से एक खोखा बरामद किया है.
घटना की बाबत नगर थाना के फतहपुर गिरमिसानी निवासी चुन्नू यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें शातिर मनीष बिहारी सिंह समेत छह को आरोपित किया है. बताया है कि दोनों चाचा-भतीजा दुकान पर बैठे थे, तभी छह सात लोग दुकान पर पहुंचे, उनमें एक ने पिस्टल निकाल गोली चलानी चाही. इसके बाद दोनों भागने लगे. इस दौरान उक्त लोगों ने जान मारने की नीयत से चुन्नू यादव व उसके भतीजे सुमन यादव पर फायरिंग की. जिसमें दोनों बच गये.
हालांकि नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया है कि मामला भूमि विवाद से जुड़ा है. एक पक्ष की निर्मला देवी द्वारा चुन्नू यादव व अन्य के खिलाफ आवेदन दिया गया था, जिसकी जांच जारी थी. इसी बीच देर शाम सुमन यादव द्वारा फायरिंग की बात कहीं गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रहीं है. दोनों गुटों की गलती सामने आयी है.
बताते चले की शहर के अस्पताल रोड में संचालित डा़ नीलमणी के क्लिनिक पर रामरूप साह ने दावेदारी की. दोनों के बीच विवाद था ही. इसी बीच बुधवार की सुबह रामरूप साह का एक गुट से विवाद हुआ था. जिसमें राम रूप साह की ओर से चुन्नू यादव गया था. बताया की फिलहाल मामले की जांच जारी है.
घटना की निंदा की: यादव विचार मंच ने बैठक का आयोजन कर घटना की निंदा की है. वहीं 24 घंटे के भीतर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है. अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है. मौके पर पवन यादव, हीरा यादव, मनीष यादव, अनिल यादव, हरी यादव, ओम प्रकाश यादव, शिव शंकर यादव, रजनीश यादव, तपेश्वर यादव, गौरी यादव, कुंदन यादव, धर्मनाथ यादव, दिनेश यादव, प्रशांत यादव, रामजी यादव, बबन यादव, जवाहर यादव, राजू यादव, अनिल सिंह, मुकेश यादव, सूरज यादव, सुजीत यादव, अमरेश यादव व माधव यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें