29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरीदारी से अधिक बाइक पर रहती है नजर

लक्षुआ गांव से शातिर अजीत गिरफ्तार परिहार : रात्रि गश्ती के दौरान थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बथनाहा थाना क्षेत्र के लछुआ गांव निवासी चंदेश्वर महतो के पुत्र अजीत महतो को चोरी की पल्सर बाइक के साथ धर दबोचा. चोरी की पल्सर बेला थाना के सिरसिया निवासी रंजीत कुमार की हैं. अजीत ने पुलिस को बताया […]

लक्षुआ गांव से शातिर अजीत गिरफ्तार

परिहार : रात्रि गश्ती के दौरान थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बथनाहा थाना क्षेत्र के लछुआ गांव निवासी चंदेश्वर महतो के पुत्र अजीत महतो को चोरी की पल्सर बाइक के साथ धर दबोचा. चोरी की पल्सर बेला थाना के सिरसिया निवासी रंजीत कुमार की हैं. अजीत ने पुलिस को बताया है कि वह शहर स्थित एक निजी छात्रावास में रह पढ़ाई के साथ चोरी भी करता हैं. चोरी की घटना में उसका साथ बेला थाना के सिरसिया बाजार निवासी रामबली यादव, रंजीत कुमार, बथनाहा थाना के लछुआ गांव का राजाराम व नेपाल का रामविश्वास समेत अन्य लोग शामिल है. उस पर बथनाहा थाना में मोटरसाइकिल चोरी की घटना को लेकर 82/16 दर्ज है.
प्रेस लिखे वाहनों की भरमार: सीतामढ़ी . हाल के दिनाें में प्रेस लिखी वाहनों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. खासतौर पर दर्जनों चार पहिया वाहन सुबह से लेकर शाम तक सड़क पर दिखायी देती है. मोटरसाइकिल की संख्या भी कम नहीं है. ऐसे वाहन मालिकों में वे लोग भी शामिल हैं, जिनका दूर-दूर तक प्रेस से कोई नाता नहीं है.
चर्चा है कि कुछ शातिर चोर भी प्रेस लिखी वाहनों का उपयोग कर पुलिस की आंख में धूल झोंक रहे हैं.
सहियारा से दाे चोरी व एक लूट: सहियारा थाना क्षेत्र से भी दो माह के अंदर तीन बाइक की चोरी हो चुकी है. 22 जनवरी को जलसी गांव निवासी आशुतोष कुमार व पुरनहिया निवासी शीलानाथ झा की बाइक घर से चोरी हो गयी. 19 फरवरी को पोखरभिंडा गांव स्थित पीपल के पेड़ के समीप से अपराधियों ने पिस्टल के बट से जख्मी कर राजा कुमार की बाइक लूट ली.
सोनबरसा से सात बाइक ले गये: दो माह के अंदर सोनबरसा से भी सात बाइक की चोरी हो चुकी है. 15 जनवरी को सोनबरसा बाजार स्थित आवास से राजेश कुमार की, 18 को मढ़िया मंदिर के समीप से सोनबरसा बाजार निवासी वरूण महतो की, 22 को सोनबरसा बाजार स्थित आवास से अजय कुमार महतो की दो व सुरेश साह की एक मोटरसाइकिल व 28 को लक्षीपुर निवासी रामपुकार सिंह की बाइक चोरी हो गयी. इसी प्रकार 10 फरवरी को परसा मोड़ बाजार से रमेश साह की बाइक चोरी हो गयी.
रून्नीसैदपुर में एक लूट व एक चोरी: जनवरी में थाना क्षेत्र के मानिकचौक गांव निवासी एकनाथ झा की नयी बुलेट मोटरसाइिकल सात जनवरी की रात चोरों ने उनके आवासीय परिसर से चोरी कर ली. फरवरी माह में एनएच-77 पर थाना क्षेत्र के कोरलहिया गांव के समीप अपराधियों ने मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर निवासी कैरी बैग व्यवसायी किशन गुप्ता की बाइक पिस्तौल के बल लूट ली गयी. संबंधित थानाध्यक्ष के अनुसार बैरगनिया, मेजरगंज, बेलसंड व मेजरगंज थाना क्षेत्र से दो माह के अंदर बाइक चोरी की घटना नहीं हुई है.
रीगा में तीन बाइक की चोरी
रीगा : थाना क्षेत्र में विगत दो माह के अंदर तीन बाइक चोरी की घटना हुई है. 26 दिसंबर 16 को बसतपुर गांव के कासिम अंसारी की, एक जनवरी 17 को रंजीतपुर गांव निवासी जय प्रकाश कुमार की व 12 जनवरी को सिजुआ गांव निवासी एक व्यक्ति की बाइक चोरी कर ली गयी.
बाजपट्टी में दो बाइक चोरी व एक लूट
दो माह के अंदर तीन बाइक की चोरी हुई हैं. जिसमें एक बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है. जनवरी 2017 से अब तक रतवारा गांव निवासी रवि कुमार व भीखा निवासी दीपक मुखिया की बाइक चोरी हो गयी. बाद में दीपक मुखिया की बाइक बरामद कर ली गयी. 17 फरवरी को बनगांव निवासी अंकित कुमार की बाइक लूट ली गयी.
परिहार से तीन : परिहार : एक जनवरी से 20 फरवरी 2017 तक तीन मोटरसाइकिल चोरी की घटना हुई है. नौ जनवरी को धरहरवा निवासी श्याम कुमार झा की बाइक चोरी हो गयी. वह दो दिन बाद गांव के सरेह से लावारिस अवस्था में बरामद की गयी. 11 जनवरी को सुतिहारा निवासी अब्दुल रहीम की व अधखनी निवासी शंकर प्रसाद की बाइक चोरी हो गयी.
बथनाहा थाना क्षेत्र से चार चोरी: थाना में दो माह के अंदर कुल पांच बाइक की चोरी की घटना हुई है. सात जनवरी को थाना क्षेत्र के भगवानपुर मोड़ बाजार के समीप से सहियारा थाना क्षेत्र के सिंगरहिया गांव निवासी फेकन राम की बाइक चोरी हो गयी. इसी प्रकार चार दिन बाद भुसुलवा गांव से सहियारा थाना क्षेत्र के नरहा जगदर गांव निवासी दिनेश महतो व 18 फरवरी को लत्तीपुर गांव से मनोज राय व प्रमोद सिंह के घर से चोरों ने बाइक की चोरी कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें