15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक व लिपिक पर प्राथमिकी

सीतामढ़ी/मेजरगंज : लाखों रुपये के गबन व स्कूल में व्यापक पैमाने पर बरती गयी अनियमितता को लेकर मेजरगंज प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय मड़पा सिरपाल के प्रभारी प्रधानाध्यापक मेजरगंज थाना के हरपुर कला निवासी राजेंद्र कुमार झा व लिपिक बैरगनिया थाना के बेगाही निवासी नागेंद्र चौधरी के खिलाफ बुधवार को मेजरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी […]

सीतामढ़ी/मेजरगंज : लाखों रुपये के गबन व स्कूल में व्यापक पैमाने पर बरती गयी अनियमितता को लेकर मेजरगंज प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय मड़पा सिरपाल के प्रभारी प्रधानाध्यापक मेजरगंज थाना के हरपुर कला निवासी राजेंद्र कुमार झा व लिपिक बैरगनिया थाना के बेगाही निवासी नागेंद्र चौधरी के खिलाफ बुधवार को मेजरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान के जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम के निर्देश के आलोक में डीपीओ माध्यमिक शिक्षा उमेश प्रसाद सिंह ने कुछ 16 पन्ने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में एचएम व लिपिक पर बड़े पैमाने पर स्कूल की राशि की हेराफेरी व गबन का आरोप लगाया गया है. बताया गया है कि ग्रामीणों द्वारा स्कूल के एचएम व लिपिक के खिलाफ वित्तीय अनियमितता की शिकायत दर्ज करायी गयी थी.
डीएम के आदेश पर डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान ने मामले की जांच की थी. जिसमें व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी पायी गयी थी. जांच में पाया गया कि स्कूल परिसर में स्कूल की जमीन पर 60 दुकान है, जिनसे किराया लिया जाता है, लेकिन एचएम व लिपिक द्वारा पंजी में 41 दुकान ही दिखाया गया है. स्कूल के कुल एक एकड़ 47 डिसमिल जमीन में खेती कर इस मद की राशि दोनों सालों से डकार रहे है. खेती से प्राप्त आय की राशि भी स्कूल के खाते में सालों से जमा नहीं की गयी.
निरीक्षण के दौरान स्कूल में महज बीस बच्चे पाये गये. रिपोर्ट में आशंका जतायी गयी है कि फर्जी तरीके से नामांकन कर व हाजिरी बना बच्चों के नाम साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति मद की राशि भी डकारी गयी है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद 10 फरवरी को डीएम ने डीपीओ को लिपिक व एचएम के खिलाफ प्राथमिकी का आदेश दिया था. इसके आलोक में यह प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
मड़पा सिरपाल हाइस्कूल में गबन
डीपीओ ने मेजरगंज थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
एचएम व लिपिक के खिलाफ गबन व व्यापक पैमाने पर स्कूल में अनियमितता मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें