सीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने सोमवार की रात मुखिया पति से रंगदारी मांगने के मामले में आरोपित कुणाल कुमार उर्फ विवेक कुमार को मोहनपुर चौक से गिरफ्तार कर लिया.
Advertisement
रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार
सीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने सोमवार की रात मुखिया पति से रंगदारी मांगने के मामले में आरोपित कुणाल कुमार उर्फ विवेक कुमार को मोहनपुर चौक से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के हवाले करने से पूर्व मुखिया पति भिखारी राय ने उसकी जम कर पिटाई की, जिसमें वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया. […]
पुलिस के हवाले करने से पूर्व मुखिया पति भिखारी राय ने उसकी जम कर पिटाई की, जिसमें वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया. पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है. वह गांव के हीं अभिनंदन राय का पुत्र है. नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि पकड़े गये युवक के पास से एक बोतल अंगरेजी शराब, बाइक व मोबाइल जब्त किया गया है.
भिखारी का आरोप है कि कुणाल उससे एक लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा था. रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी भी देता था. मोहनपुर चौक पहुंचने पर उसे दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. उधर कुणाल ने बताया कि पंचायत चुनाव में साथ नहीं देने पर भिखारी राय ने उससे मारपीट की और रंगदारी का झूठा आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस के हवाले कर दिया. भिखारी राय की पत्नी तारा देवी मेहसौल पश्चिमी पंचायत की मुखिया है. मालूम हो की पकड़े गये युवक के विरुद्ध नगर के बाइपास रोड व बथनाहा में गोलियां चलाने का आरोप है. वह फिलहाल जमानत पर था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement