खुलासा . गिरफ्तार शराब कारोबारियों ने पुलिस को दी जानकारी
Advertisement
होली के लिए मंगवायी थी शराब
खुलासा . गिरफ्तार शराब कारोबारियों ने पुलिस को दी जानकारी सीतामढ़ी : शहर से सटे राजोपट्टी मिल टोला से 229 कार्टन शराब के साथ गिरफ्तार चार लोगों को पुलिस ने बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं चारों से गहन पूछताछ के बाद अवैध शराब के इस काले कारोबार में शामिल 11 लोगों […]
सीतामढ़ी : शहर से सटे राजोपट्टी मिल टोला से 229 कार्टन शराब के साथ गिरफ्तार चार लोगों को पुलिस ने बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
वहीं चारों से गहन पूछताछ के बाद अवैध शराब के इस काले कारोबार में शामिल 11 लोगों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें गिरफ्तार उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के डलमउ निवासी सुखराम का पुत्र ट्रक का खलासी करण, राजोपट्टी मिल टोला निवासी मो नसीर राइन के पुत्र मो राजा, रीगा रोड निवासी शंकर साह का पुत्र मनोज कुमार, शहर के गांधी चौक निवासी अभिषेक कुमार के अलावा शहर के नया टोल, रीगा रोड निवासी रोहित कुमार, हरियाणा से शराब भेजने वाला हरियाणा के फरिदाबाद जिले के फ्रेंड्स कालोनी में रह रहे सुप्पी ओपी के बेंगाही टोले ढेंग निवासी राजदेव सिंह के पुत्र सुमित कुमार, ट्रक चालक हरियाणा के पलवाल निवासी शिव कुमार, शराब खरीदने वाला मोबाइल नंबर 8538919180 का धारक रमेश झा, मोबाइल नंबर 7323828064 का धारक तिवारी जी, मोबाइल नंबर 9061617539 के धारक वीरेंद्र व पिकअप वैन के चालक को आरोपित किया गया है.
शहर से सटे राजोपट्टी मिल टोले में जब्त शराब की खेप को होली के मद्देनजर हरियाणा से मंगवाया गया था. होली पर इलाके को शराब के नशे में मदहोश कर मोटी कमाई करने की तय रणनीति के तहत उक्त शराबें मंगवायी गयी थी. इस शराब को हरियाणा के फरीदाबाद जिले के फ्रेंड्स कऍलोनी में रह रहे सुप्पी ओपी के बेंगाही टोले ढेंग निवासी राजदेव सिंह के पुत्र सुमित कुमार ने ट्रक से भेजी थी. उक्त ट्रक को गोशाला के रमेश झा के पास पहुंचाना था. गिरफ्तार मो राजा व अभिषेक लाइनर की भूमिका में था.
गिरफ्तार लोगों ने पुलिस को बताया है कि मो राजा ने ही उक्त ट्रक को मिल टोला मंदिर के पास लगवाया था. जबकि अभिषेक उक्त शराब को उतरवा रहा था. वहीं रोहित अभिषेक का सहयोगी है. ट्रक चालक व खलासी की तिवारी जी व वीरेंद्र जी नामक व्यक्ति से मोबाइल पर लगातार बात हो रहीं थी. जबकि फरार ट्रक चालक हरियाणा के
पलवान निवासी शिव कुमार है. गिरफ्तार लोगों द्वारा रमेश झा, तिवारी जी व वीरेंद्र के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराये गये है. इसके आधार पर पुलिस की टीम तीनों का पता लगाने में लगी है. इसके अलावा रीगा रोड निवासी रोहित कुमार की तलाश में भी लगातार छापेमारी कर रहीं है.
क्या है मामला
मेहसौल ओपी व सीतामढ़ी नगर थाना पुलिस ने मंगलवार की रात शहर से सटे राजोपट्टी मिल टोला में छापेमारी कर ट्रक व पिकअप वैन समेत भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया था. इस दौरान पुलिस ने हरियाणा निर्मित इंपेरियल ब्लू शराब की कुल 229 पेटी जब्त किया था. साथ ही ट्रक नंबर यूपी 14 एटी- 6276 व पिकअप वैन नंबर बीआर 06 जीए-2083 को जब्त किया था. साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार किया था. जबकि ट्रक व पिकअप वैन चालक समेत कई लोग फरार हो गये थे. पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से तीन मोबाइल भी जब्त किया था.
उक्त शराब की खेप को हरियाणा से लाया गया था, जिसे पिकअप पर लोड कर शहर से सटे गोशाला में रमेश झा नामक व्यक्ति तक पहुंचाना था. इसकी मिली गुप्त सूचना के बाद मेहसौल ओपी प्रभारी औरंगजेब आलम व नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने पुलिस टीम के साथ मंगलवार की रात राजोपट्टी मिल टोला के पास ट्रक में बनाये गये केबिन में छिपा कर रखे गये 229 पेटी शराब जब्त किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement