सीतामढ़ी : पति समेत ससुरालियों से त्रस्त एक विवाहिता जहां न्याय के लिए दर-दर की खाक छान रही है, वहीं पति की धमकी के बाद विवाहिता ने अब महिला हेल्पलाइन से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
Advertisement
महिला ने हेल्पलाइन से मदद मांगी
सीतामढ़ी : पति समेत ससुरालियों से त्रस्त एक विवाहिता जहां न्याय के लिए दर-दर की खाक छान रही है, वहीं पति की धमकी के बाद विवाहिता ने अब महिला हेल्पलाइन से सुरक्षा की गुहार लगाई है. पति समेत ससुरालियों के खिलाफ महिला थाने में दर्ज मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से दहशतजदा […]
पति समेत ससुरालियों के खिलाफ महिला थाने में दर्ज मामले में अब
तक कोई कार्रवाई नहीं होने से दहशतजदा विवाहिता अपने मायका नेपाल के सर्लाही जिले के पररिया में रह रहीं है.
क्या है मामला
नेपाल के सर्लाही जिले के पररिया निवासी मंजू देवी की शादी चार साल पूर्व नगर थाने के भवदेपुर मेला रोड निवासी दीपक दास से हुई थी. शादी के दो साल तक सब कुठ ठीक-ठाक रहा.
लेकिन बाद में पति, सास, ससुर, देवर व ननद आदि ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. पति समेत ससुराल वाले उसे मायका से दो लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगे. विरोध करने पर उसकी पिटाई की जाने लगी. इस क्रम में 22 नवंबर को पति समेत ससुरालियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, वहीं गर्भपात कर घर से निकाल दिया. विरोध करने पर उसके माता-पिता की भी पिटाई की गई. इससे नाराज मंजू ने महिला थाने में दहेज उत्पीड़न का मामला कांड संख्या 54/2016 दर्ज कराई. लेकिन इस मामले में पुलिस अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है.
लिहाजा पति समेत ससुराल वाले तेजाब से जला कर उसकी हत्या करने की धमकी दे रहे है. पति के धमकी से त्रस्त मंजू नेपाल स्थित अपने मायका में रह रहीं है. इसी बीच मंजू ने महिला हेल्पलाइन को आवेदन देकर सुरक्षा के साथ न्याय की गुहार लगाई है.
प्रताड़ना
दहेज के िलए दो लाख रुपये
नहीं दिये जाने से नाराज पति
समेत ससुरालियों ने की विवाहिता की पिटाई
विरोध जताने पहुंचे विवाहिता के माता-पिता को भी पीटा
महिला थाने में विवाहिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी
पति की धमकी से त्रस्त हो लगायी महिला हेल्पलाइन से गुहार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement