35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तार साधनसेवी की गयी नौकरी

एसपी के प्रतिवेदन पर डीएम के आदेश पर डीपीओ ने किया चयनमुक्त आठ अक्टूबर को सुप्पी पुलिस ने सुप्पी से शराब के नशे में किया था कुमार मुकेश समेत दो को गिरफ्तार डुमरा : शराब के नशे में गिरफ्तार होकर जेल गए मध्याह्न भोजन योजना के नानपुर प्रखंड के साधन सेवी कुमार मुकेश की नौकरी […]

एसपी के प्रतिवेदन पर डीएम के आदेश पर डीपीओ ने किया चयनमुक्त

आठ अक्टूबर को सुप्पी पुलिस ने सुप्पी से शराब के नशे में किया था कुमार मुकेश समेत दो को गिरफ्तार
डुमरा : शराब के नशे में गिरफ्तार होकर जेल गए मध्याह्न भोजन योजना के नानपुर प्रखंड के साधन सेवी कुमार मुकेश की नौकरी चली गई है. एसपी से मिले प्रतिवेदन के आलोक में डीएम के आदेश पर डीपीओ मध्याह्न भोजन योजना समिति ने कुमार मुकेश को चयन मुक्त कर दिया है. साथ ही इस बाबत कुमार मुकेश को पत्र भेजकर तीन दिनों के भीतर प्रभारी प्रखंड साधन सेवी अंजनी कुमार को अपने हिस्से का संपूर्ण प्रभार लेने का आदेश दिया है. वहीं अंजनी कुमार को कुमार मुकेश से संपूर्ण प्रभार लेते हुए, उसके विरूद्ध अनापत्ति प्रमाण पत्र सौंपने का आदेश दिया है.
क्या है मामला : सुप्पी ओपी के सुप्पी निवासी कुमार मुकेश की तैनाती मध्याह्न भोजन योजना के प्रखंड साधन सेवी के पद पर नानपुर में हुई थी. 8 अक्टूबर को सुप्पी ओपी पुलिस ने उन्हें उनके भाई के साथ शराब के नशे में गिरफ्तार किया था. घटना की बाबत 8 अक्टूबर को मेजरगंज थाने में कांड संख्या 274/2016 दर्ज करते हुए पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया था. मामले को एसपी द्वारा सत्य प्रतिवेदित करने के बाद मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक के आदेश के आलोक में डीएम सह जिला स्तरीय नियोजन सह अवधि विस्तार समिति, जिला मध्याह्न भोजन योजना के आदेश पर डीपीओ ने कुमार मुकेश को चयनमुक्त कर दिया है. साथ ही इसकी सूचना मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक, डीएम, नानपुर बीडीओ व बीईओ को भेज दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें