मुख्यालय डुमरा के नारायणपुर गांव में तीन दिन चला बंगलामुखी यज्ञ
Advertisement
राष्ट्र की रक्षा के संकल्प के साथ बंगलामुखी यज्ञ का समापन
मुख्यालय डुमरा के नारायणपुर गांव में तीन दिन चला बंगलामुखी यज्ञ चीन की चाल व पाक की मंशा को नाकाम करने के लिए यज्ञ का किया गया था आयोजन तिरंगे से सजा पंडाल व भारत माता की प्रतिमा बनी रहीं आकर्षण का केंद्र सीतामढ़ी : सीमा पर जारी टकराव को समाप्त कर देश में शांति […]
चीन की चाल व पाक की मंशा को नाकाम करने के लिए यज्ञ का किया गया था आयोजन
तिरंगे से सजा पंडाल व भारत
माता की प्रतिमा बनी रहीं
आकर्षण का केंद्र
सीतामढ़ी : सीमा पर जारी टकराव को समाप्त कर देश में शांति की स्थापना के साथ संपूर्ण विश्व के कल्याण के लिए मुख्यालय डुमरा के मुरादपुर पंचायत अंतर्गत नारायणपुर गांव में शनिवार से जारी तीन दिवसीय बगलामुखी महायज्ञ राष्ट्र की रक्षा के संकल्प के साथ समाप्त हो गया. पंडित लक्ष्मण चौबे के नेतृत्व में काशी से आए आचार्यों व स्थानीय पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जारी यज्ञ की पुर्णाहूति सोमवार को पीले सरसों से हवन के साथ हुआ.
हवन के जरिए जहां भारत माता की रक्षा की कामना की गई, वहीं पाकिस्तान व चीन के विनाश की कामना की गई.हवन के दौरान राष्ट्र की रक्षा का संकल्प लिया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शरीक हुए. इस दौरान यज्ञ स्थल पर शनिवार से जारी दुर्गा, काली, राधेश्याम, गौड़ी-शंकर सीताराम के जाप ने भी सोमवार को विराम लिया. यज्ञ के अंतिम दिन बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी रहीं. साथ ही इलाका भक्ति की चादरों में लिपटा रहा. यज्ञ के दौरान भारत माता की प्रतिमा व तिरेंगे में लिपटा यज्ञ मंडप तथा पंडाल आकर्षण का केंद्र रहा. बताते चले की भारत को विश्व शक्ति बनाने व विरोधी देश पाकिस्तान तथा चीन को कमजोर करने के लिए तांत्रिक गिरधर गोपाल चौबे के सान्निध्य में उनके पुत्र तांत्रिक लक्ष्मण चौबे द्वारा बगलामुखी यज्ञ का आयोजन किया गया था. सीतामढ़ी जिले में पहली बार बगलामुखी यज्ञ का आयोजन किया गया है.
यज्ञ में तांत्रिक गिरधर गोपाल चौबे, आयोजक तांत्रिक लक्ष्मण चौबे व पंडित नीरज शास्त्री के अलावा अन्य विद्वान आचार्य शामिल है. जबकि इश्वर यादव, अमरेश कुमार, अजीत कुमार व विक्की चौधरी समेत दर्जनों लोगों ने सहयोग किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement