सीतामढ़ी/शिवहर/पुपरी अपडेट साइकिल स्टैंड का उद्घाटन फोटो- 12 उद्घाटन करते विधान पार्षद डुमरा : कमला बालिका उच्च विद्यालय, डुमरा में गुरुवार को विधान पार्षद राजकिशोर कुशवाहा ने साइकिल स्टैंड का उद्घाटन किया. प्रधानाध्यापक केसी चौधरी ने विधान पार्षद से एक और साइकिल स्टैंड के लिए अनुरोध किया. मौके पर महेश्वर झा, मुन्ना यादव, जितेंद्र कुमार, गजेंद्र सिंह, अभिजीत कुमार, राम नारायण पासवान व दिनेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे. एमडीएम में मिली गड़बड़ी डुमरा : डीइओ महेश्वर साफी ने सोनबरसा प्रखंड के मध्य विद्यालय, भुतही व बथनाहा प्रखंड के मवि सिंगरहिया का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया. दोनों स्कूलों में एमडीएम में गड़बड़ी मिली. हाजिरी बना कर कई शिक्षक नदारद मिले. भुतही के प्रधान शिक्षक वीरेंद्र महतो भी हाजिरी बना कर गायब थे. शिक्षक राजीव कुमार बगैर सूचना के नदारद थे. सिंगरहिया की शिक्षिका रेखा कुमारी व श्रीराम साह भी हाजिरी बना कर स्कूल से नदारद थे. जांच करा कार्रवाई का आग्रह सीतामढ़ी : जन शिक्षा के निदेशक डा विनोदानंद झा ने डीएम को पत्र भेज जिला लोकशिक्षा समिति के सचिव सह मुख्य कार्यक्रम समन्वयक नागेंद्र कुमार पासवान के चयन की वैधता की जांच करा कर प्रभार दिलाने का आग्रह किया है. श्री पासवान ने निदेशक से शिकायत की है कि डीपीओ द्वारा प्रभार नहीं दिलाया जा रहा है. स्पीडी ट्रायल चला सजा दिलायेंसीतामढ़ी : सिमेंट व्यवसायी राजेश पूर्वे को गोली मारे जाने पर पूर्व सांसद अर्जुन राय ने दुख व्यक्त किया है. जख्मी से मिलने के बाद उन्होंने एसपी से बात की और अपराधी को पकड़ने के साथ हीं उसके खिलाफ स्पीडी ट्रायल चला सजा दिलाने को कहा. कहा है कि ऐसे तत्वों का सामाजिक स्तर विरोध होना चाहिए. पूर्वे के परिवार से उनका पारिवारिक रिश्ता है. अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण आठ व नौ को डुमरी कटसरी : प्रखंड में छह मई को मतदान होना है. अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाना है. आठ अप्रैल को श्यामपुर भटहां, जहांगीरपुर, नयागांव पूर्वी, नयागांव पश्चिमी तो नौ अप्रैल को मकसुदपुर कररिया, महम्मदपुर कटसरी, रोहुआ व फुलकाहां के अभ्यर्थियों को प्रखंड मुख्यालय में प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसकी जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सह पिपराही बीडीओ अजय कुमार ने दी है. पेट्रॉल पंप के मैनेजर से रंगदारी मांगी पिपराही : थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपराही-बेलवा रोड स्थित पेट्रॉल पंप के मैनेजर विजय कुमार से गुरुवार को दिन के करीब 3:30 बजे अज्ञात अपराधियों ने मोबाइल पर कॉल कर पांच लाख की रंगदारी की मांग की. नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी. इस बाबत एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले की पुष्टि थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने की है. — ताड़ी बंदी का विरोध फोटो- 13 कार्यक्रम में शामिल लोग शिवहर : ताड़ी बंदी के विरोध में अखिल भारतीय पासी समाज द्वारा नगर में व समाहरणालय चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ हीं सीएम नीतीश कुमार व प्रधान सचिव केके पाठक का पुतला दहन किया गया. मौके पर नथुनी चौधरी मूर्तिकार ने कहा कि ताड़ी की बिक्री पर से रोक नहीं हटायी गयी तो 12 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में धरना दिया जायेगा. मौके पर रामजन्म चौधरी, राजेंद्र चौधरी व महेश चौधरी समेत अन्य मौजूद थे. पूर्व जिला पार्षद अजबलाल चौधरी ने कहा कि ताड़ी की बिक्री पर रोक लगा सरकार ने पासी व किसानों की हकमारी की है. सरकार को अपने निर्णय पर विचार करने की जरूरत है. कलश शोभायात्रा शिवहर : चैत नवरात्रा को ले गुरुवार को नगर में कलश शोभायात्रा निकाली गयी. राष्ट्रीय गरीब अधिकार मंच की ओर से पेयजल व शरबत की व्यवस्था की गयी थी. मौके पर विजय विकास, कृपाशंकर पटेल, धर्मेंद्र पटेल व धरनीधर कुमार समेत अन्य मौजूद थे. सीआई से मारपीट की प्राथमिकी पुपरी : स्थानीय अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी आनंद कुमार कर्ण ने मारपीट करने, दाखिल-खारिज संबंधित कागजात फाड़ देने व नगद 1500 रुपया छीन लेने की बाबत आवापुर दक्षिणी के मो नसरूल्ला व मो जकाउल्ला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दो फरवरी को मवि मौला नगर में राजस्व शिविर के दौरान उक्त घटना घटी थी. हाई कोर्ट जायेंगे डीजे संचालक फोटो- 16 मौजूद डीजे संचालक पुपरी : स्थानीय लोहिया भवन में गुरुवार को डीजे संचालकों की संपन्न बैठक में राज्य सरकार द्वारा डीजे पर रोक लगाये जाने पर हाई कोर्ट की शरण में जाने का निर्णय लिया गया. मौके पर राजू, रमण, विपिन, महेश, बिट्टू, रामबाबू, रंजीत, चंदन, अशोक, गुड्डू, उमेश व शत्रुघ्न आदि मौजूद थे.
सीतामढ़ी/शिवहर/पुपरी अपडेट
सीतामढ़ी/शिवहर/पुपरी अपडेट साइकिल स्टैंड का उद्घाटन फोटो- 12 उद्घाटन करते विधान पार्षद डुमरा : कमला बालिका उच्च विद्यालय, डुमरा में गुरुवार को विधान पार्षद राजकिशोर कुशवाहा ने साइकिल स्टैंड का उद्घाटन किया. प्रधानाध्यापक केसी चौधरी ने विधान पार्षद से एक और साइकिल स्टैंड के लिए अनुरोध किया. मौके पर महेश्वर झा, मुन्ना यादव, जितेंद्र कुमार, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement