सुरसंड. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गश्त लगा रहे भिट्ठा कैंप के एसएसबी जवानों ने गुरुवार की अहले सुबह भिट्ठामोड़ चेकपोस्ट के समीप नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 73 किलो गांजा के साथ कार पर सवार दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. तस्कर की पहचान भुतही थानांतर्गत भलुवाहा गांव के वार्ड संख्या साथ निवासी विनोद महतो के पुत्र देवशंकर कुमार व वार्ड संख्या पांच निवासी शहीद अंसारी के पुत्र रब्बानी अंसारी के रूप में हुई है. एसएसबी द्वारा की गयी पूछताछ में दोनों तस्कर ने उक्त गांजा की खेप को नेपाल के जनकपुर धाम से सीतामढ़ी के बरियारपुर में पहुंचाने की बात कबूली है. एसएसबी द्वारा बताया गया कि उन्हें तस्करों द्वारा नेपाल से गांजा की खेप लेकर आने की गुप्त सूचना मिली थी. हालांकि जवानों द्वारा रुकने का इशारा करने पर तस्करों ने कार को भगाने का भरसक प्रयास किया. पर, एसएसबी के जवानों ने उसे दबोच लिया. तलाशी लेने पर बीआर 01बीवाइ 8509 नंबर की कार से 73 किलो गांजा बरामद हुआ. जब्त गांजा का अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब 45 लाख रुपये आंकी गयी है. इस अभियान में एसएसबी के एसआइ चंदन सिंह नेगी व जवान मुकेश राम, श्याम छेत्री, प्रोमिला राय, मैनाओ डायमारी, अमकेश यादव, सुगाली नरेश नायक व महिला कांस्टेबल विनीता देवी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है