सीतामढ़ी/पुपरी अपडेट1पूजा को लाइसेंस अनिवार्य बैरगनिया : स्थानीय थाना परिसर में सीओ जगदीश पासवान की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को ले शांति समिति की बैठक में पूजा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य किया गया. डीजे संचालक भी बिना लाइसेंस के डीजे नहीं बजायेंगे. मोके पर अवर निरीक्षक केके शर्मा, भाई ओमप्रकाश, उमेश चंद्र जायसवाल, मुखिया विजय कुमार, महमूद आलम खां, ब्रजमोहन कुमार, अच्छे लाल राम व विजय झा समेत अन्य मौजूद थे. 1856 रुपया राजस्व वसूली मेजरगंज/सुप्पी : प्रखंड के खैरवा पंचायत में मंगलवार को राजस्व शिविर में लोगों की समस्याओं का निदान करने के साथ हीं 1856 रुपया राजस्व की वसूली भी हुई. इसकी जानकारी सीओ अमरनाथ चौधरी ने दी है. इधर, सुप्पी प्रखंड के मनियारी में लगायी गयी शिविर में 13 आवेदन प्राप्त किया गया, जिसमें से नौ का निष्पादन करने के साथ हीं 1700 रुपया राजस्व वसूल किया गया. मौके पर सीओ रितेश वर्मा, मुखिया नागेंद्र राय व सरपंच रामप्रसाद समेत अन्य मौजूद थे. 21 को सीएम का संबोधन डुमरा : मध्य निषेध विषय पर 21 जनवरी को नेहरू भवन, डुमरा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें मौजूद लोगों को सीएम नीतीश कुमार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में डीएम, एसपी, उत्पाद अधीक्षक व डीपीएम के अलावा सेविका, आशा कार्यकर्ता, तालिमी मरकज, टोला सेवक व अन्य लोग शामिल होंगे. इसकी जानकारी डीपीओ उमेश प्रसाद सिंह ने दी है. राजस्व शिविर को आवेदन पुपरी : प्रखंड की आवापुर उत्तरी पंचायत के मध्य विद्यालय, मौलानगर में राजस्व शिविर का आयोजन कर 40 आवेदन प्राप्त करने के साथ हीं 6437 रुपया राजस्व की वसूली की गयी. मौके पर सीओ लवकेश कुमार भी मौजूद थे. नागरिकता मामले में प्राथमिकी सुरसंड : थाना क्षेत्र के बनौली गांव निवासी मनोज राम ने भारत व नेपाल दोनों देशों की नागरिकता रखने के आरोप में विनोद राम व रंजना देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. बीडीओ का जनता दरबार सुरसंड : प्रखंड कार्यालय में बीडीओ पीके दीक्षित ने मंगलवार को जनता दरबार में प्राप्त 14 आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों को जांच करने को कहा. मौके पर सीओ सुधांशु शेखर समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. 18 मवेशी व सात तस्कर धराये सुरसंड : एसएसबी के कंपनी इंचार्ज जतीन सिंह व अवर निरीक्षक शकील अहमद के साथ हीं भिट्ठा ओपी प्रभारी मिहिर कुमार ने रधाउर गांव के समीप से तीन पिकअप पर लदे 18 गाय व बैल के साथ हीं सात मवेशी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. डकैती मामले में धराया सुरसंड : थाना क्षेत्र के भिट्ठा व बेला गांव में हुई डकैती के मामले में भिट्ठा ओपी प्रभारी मिहिर कुमार ने शिवहर जिला के कहतरवा गांव से लालबाबू नामक एक व्यक्ति को पकड़ा है. उसकी गिरफ्तारी में पुपरी, बाजपट्टी व बथनाहा थानाध्यक्ष भी शामिल थे.
BREAKING NEWS
सीतामढ़ी/पुपरी अपडेट1
सीतामढ़ी/पुपरी अपडेट1पूजा को लाइसेंस अनिवार्य बैरगनिया : स्थानीय थाना परिसर में सीओ जगदीश पासवान की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को ले शांति समिति की बैठक में पूजा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य किया गया. डीजे संचालक भी बिना लाइसेंस के डीजे नहीं बजायेंगे. मोके पर अवर निरीक्षक केके शर्मा, भाई ओमप्रकाश, उमेश चंद्र जायसवाल, मुखिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement