संपत्ति विवाद में भाई-भतीजों ने बहाया खून फोटो नंबर-17, सदर अस्पताल में इलाजरत जख्मी वृद्ध– घटना बेलसंड के माची गांव की सीतामढ़ी : दुनिया में भाई का रिश्ता बड़ा ही पवित्र माना जाता है, परंतु राम-लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न की त्याग वाली बात अब रामायण तक ही सीमित रह गयी है. असल जिंदगी में त्याग की जगह लालच ने ले लिया है. जिसकी चपेट में आकर लोगों को अब अपनों का भी खून बहाने में तरस नहीं आता. संपत्ति की लालच में आये दिन सगे संबंधियों की हत्या का मामला प्रकाश में आता रहता है. ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है. बेलसंड थाना क्षेत्र के माची गांव में जमीनी विवाद में गांव के दबंगों के बहकावे में आकर स्थानीय राजेंद्र सिंह के सगे भाईयों ने गत 22 सितंबर 2014 को पत्नी सीमा देवी की गला दबा कर हत्या कर दी. फिर 11 जून 2015 को पुत्र प्रमोद सिंह पर जानलेवा हमला करते हुए सुनसान जगह में घेर कर चार लोगों ने फरसा व तलवार से प्रहार कर शरीर के विभिन्न हिस्सों को काट-काट कर मरा समझ जंंगल में फेंक दिया. परंतु जाको राखे साईंयां, मार सके ना कोय की तर्ज पर वह बच गया. उसके शरीर पर कुल 235 टांका लगा था. खास बात यह कि दुश्मन चाचा ने मरा समझ कर झाड़ी में फेंक दिया था. रात करीब ढ़ाई बजे पिता राजेंद्र सिंह ने पुत्र प्रमोद सिंह को उक्त झाड़ी से बरामद कर अस्पताल में भरती कराया था. प्रमोद सिंह ने बताया मां की हत्या के बाद केस तो दर्ज हुआ, परंतु आरोपितों को आज तक कुछ नहीं हुआ. उस पर हुए जानलेवा हमले में भी केस हुआ. चारो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया, परंतु डेढ़ से ढ़ाई माह के अंदर सभी जमानत पर छूट गये. पुलिस ने उसके साथ इंसाफ नहीं किया. उसके पिता पर हमला करने की हिम्मत नहीं पड़ती. बताया कि मंगलवार को उसके पिता राजेंद्र सिंह पर आरोपित चाचा छोटे सिंह उर्फ बिंदेश्वर सिंह, अमरनाथ सिंह, ़ढ़ोंढ़ाई सिंह व नुनु सिंह द्वारा लाठी व अन्य धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया गया, जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ग्रामीणों द्वारा जान बचाया गया व सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. नगर थाना की पुलिस पीडि़त का बयान दर्ज किया है. जिसमें उपरोक्त लोगों को आरोपित किया गया है.
BREAKING NEWS
संपत्ति विवाद में भाई-भतीजों ने बहाया खून
संपत्ति विवाद में भाई-भतीजों ने बहाया खून फोटो नंबर-17, सदर अस्पताल में इलाजरत जख्मी वृद्ध– घटना बेलसंड के माची गांव की सीतामढ़ी : दुनिया में भाई का रिश्ता बड़ा ही पवित्र माना जाता है, परंतु राम-लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न की त्याग वाली बात अब रामायण तक ही सीमित रह गयी है. असल जिंदगी में त्याग की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement