लुइ ब्रेल दिवस का आयोजन सीतामढ़ी. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय स्थित एमपी हाइस्कूल में लुइ ब्रेल दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें कमला बालिका व सीतामढ़ी उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. डीपीओ उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि दृष्टिहीन लोगों के लिए लुइ ब्रेल ने ब्रेललिपि का अविष्कार कर उन्हें नव जीवन प्रदान किया. आज जरूरत है कि विद्यालय से लेकर समाज के हर हिस्सा में ऐसे दृष्टिहीन को समान अवसर प्रदान किया जाय. कार्यक्रम समन्वयक मेंटर टीचर एसएन झा ने विकलांग शब्द के बदले दिव्यांग शब्द के प्रयोग पर बल देने का संकल्प बच्चों को दिलाया और समोवशी शिक्षा की सफलता के लिए प्रयास करने को कहा. इस अवसर पर बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार स्थान पर क्रमश: जयनारायण कुमार, सुनील कुमार ने प्राप्त किया. सोनम एवं अंजली को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया. निर्णायक मंडल में डॉ आरपी सुमन, राजीव कुमार पांडेय, बीआरपी कमाल अहमद व नागेंद्र कुमार व सुरेंद्र कुमार थे. क्विज का आरंभ उमेश प्रसाद सिंह, प्राचार्य ब्रजमोहन मंडल, शिक्षिका सुजाता सिंह, कमरूल होदा, एसएन झा व सुरेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. धन्यवाद ज्ञान मंडल जी ने किया.
लेटेस्ट वीडियो
लुइ ब्रेल दिवस का आयोजन
लुइ ब्रेल दिवस का आयोजन सीतामढ़ी. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय स्थित एमपी हाइस्कूल में लुइ ब्रेल दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें कमला बालिका व सीतामढ़ी उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. डीपीओ उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि दृष्टिहीन लोगों के लिए […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
