9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उदारता हमारी संस्कृति : ब्रह्मर्षि समाज

उदारता हमारी संस्कृति : ब्रह्मर्षि समाज हर वर्ग के लोगों को अपने में समाहित करने की अपीलब्रह्मचेतना परशुराम के विचारों की है संवाहिकायुवाओं को ईमानदार व नशामुक्त बनाने पर बलसीतामढ़ी. नगर से सटे पुनौरा धाम स्थित कामिनी विवाह भवन में रविवार को ब्रह्मचेतना का वार्षिक सह ब्रह्मर्षि सम्मेलन का आयोजन कृष्णमोहन सिंह की अध्यक्षता में […]

उदारता हमारी संस्कृति : ब्रह्मर्षि समाज हर वर्ग के लोगों को अपने में समाहित करने की अपीलब्रह्मचेतना परशुराम के विचारों की है संवाहिकायुवाओं को ईमानदार व नशामुक्त बनाने पर बलसीतामढ़ी. नगर से सटे पुनौरा धाम स्थित कामिनी विवाह भवन में रविवार को ब्रह्मचेतना का वार्षिक सह ब्रह्मर्षि सम्मेलन का आयोजन कृष्णमोहन सिंह की अध्यक्षता में किया गया, जबकि मंच संचालन डॉ. राजीव कुमार काजू ने किया. सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में जाले विधायक जीवेश मिश्रा व विशिष्ट अतिथि के रूप में कपिश्वर ठाकुर मौजूद थे. सभा के प्रारंभ में ब्रह्मचेतना संचालक मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए समाज के उत्थान में ब्रह्मर्षियों की भूमिका का विषय प्रवेश कराया. मुख्यअतिथि जीवेश मिश्रा ने कहा कि समाज का उत्थान युवाओं के कंधों पर है. युवा वर्ग को इमानदार व नशामुक्त बनाना होगा. उदारता हमारी संस्कृति रही है. दिल को बड़ा कर हर वर्ग के लोगों को अपने में समाहित करने की अपील की. विशिष्ट अतिथि डॉ. कपिश्वर ठाकुर ने कहा कि ब्रह्मचेतना समाज को एक नई दिश दे रही है. समाज के हर वर्ग में ब्रह्मचेतना, सत् प्रवृति, संवर्धन व दु:शप्रवृति उन्मूलन का भाव जगाएगा. आलोक वत्स ने कहा कि ब्रह्मचेतना भगवान परशुराम के विचारों की संवाहिका है. उन्होंने 18 मार्च 2016 को होने वाले यज्ञोपवीत संस्कार में होने वाले व्यय अपने निजी कोष से करने की घोषणा की. समारोह को उपेंद्र चौधरी, दिनेश चंद्र द्विवेदी, भानू प्रताप सिंह, योगेश कुमार, रमेश शुक्ला, राकेश कुमार टुन्ना, अभिषेक सांडिल्य, मनोज कुमार, शिवनाथ सिंह, दीन बंधु शर्मा, रमा शंकर शास्त्री, ईश्वर चंद्र दीन, राजेश कुमार, डॉ बैद्यनाथ सिंह, संतोष कुमार सिंह, शालीग्राम तिवारी, मुकेश ठाकुर, अविनाश चौधरी, कामेश्वर प्रसाद, श्री निवास मिश्रा, मनोज ठाकुर, पवन कुमार उपमन्यू व अन्य ने संबोधित किया. इससे पूर्व अतिथियों द्वारा ब्रह्मचेतना पुस्तक का लोकार्पण किया गया. मौके पर डॉ वी पांडेय, डॉ वसंत मिश्रा, ओम प्रकाश झा, सरोज रंजन सिंह को ब्रह्मचेतना की ओर से शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. वहीं ब्रह्मचेतना के सफल प्रकाशन के लिए राजेंद्र सिन्हा को भी सम्मानित किया गया. आनंद किशोर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही सम्मेलन का समापन हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें