21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद के प्रखंड अध्यक्षों का चुनाव सम्पन्न

राजद के प्रखंड अध्यक्षों का चुनाव सम्पन्न शिवहर. जिले के सभी पांचों प्रखंड में राजद प्रखंड अध्यक्षों का चुनाव सम्पन्न हो गया. डुमरी कटसरी प्रतिनिधि के अनुसार इस प्रखंड में सर्व सम्मति से राजद के प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार यादव चुने गए. चुनाव सहायक निर्वाचन पदाधिकारी दिलीप कुमार वर्मा की देखरेख में संपन्न हुआ. मौके […]

राजद के प्रखंड अध्यक्षों का चुनाव सम्पन्न शिवहर. जिले के सभी पांचों प्रखंड में राजद प्रखंड अध्यक्षों का चुनाव सम्पन्न हो गया. डुमरी कटसरी प्रतिनिधि के अनुसार इस प्रखंड में सर्व सम्मति से राजद के प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार यादव चुने गए. चुनाव सहायक निर्वाचन पदाधिकारी दिलीप कुमार वर्मा की देखरेख में संपन्न हुआ. मौके पर नागेंद्र यादव ,जयप्रकाश यादव समेत कई मौजूद थे.उक्त जानकारी राजद नेता सह रोहुआ पंचायत के मुखिया सुबोध कुमार राय के हवाले से रामप्रवेश राय ने दी है. मौके पर विनय पंडित समेत कई मौजूद थे. उन्होने बताया कि पुरनहिया प्रखंड में प्रखंड निवार्ची पदाधिकारी राजेंद्र यादव की देखरेख में चुनाव सम्पन्न हुआ. जिसमें अनिल राय प्रखंड अध्यक्ष बनाये गए. वही पिपराही प्रखंड में चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी विजय सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. जिसमें प्रखंड अध्यक्ष लालूप्रसाद यादव बनाये गए. शिवहर प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ गुप्ता मधुकर को बनाया गया है. उक्त जानकारी राजद के उपाध्यक्ष इंदललाल राय ने दी है. कहा कि चुनाव प्रखंड निवार्ची पदाधिकारी रामध्यान राय के देख रेख में सम्पन्न हुआ है. मौके पर रामचंद्र प्रसाद गुप्ता, रामबालक राय समेत कई मौजूद थे. तरियानी प्रतिनिधि के अनुसार राजद के प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव प्र्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी जयप्रकाश यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. जिसमें सर्व सम्मति से संजय कुमार सिंह को प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया. मौके पर उमेश राय, अजीम अंसारी, धीरेंद्र विराना विजय कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह , अनिल कुमार यादव समेत कई मौजूद थे.ट्रैक्टर की ठोकर से बालक की मौततरियानी. थाना क्षेत्र के मोतनाजे बाजार पर ट्रैक्टर की ठोकर से उमेश सहनी के 8 वर्षीय पुत्र निरहु सहनी की मौत घटनास्थल पर हो गई. बताया जाता है कि बच्चा बाजार पर खेल रहा था. इसी दौरान तेज गति से आ रहा एक ट्रैक्टर ने उसे ठोकर मार दी. मारपीट का आरोपी गिरफ्तारतरियानी. स्थानीय थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में आरोपी सोनबरसा निवासी अनिल यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उक्त जानकारी थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें