पांंच बाइक समेत हजारों लीटर ईंधन फूंका फोटो-16 धू-धू कर जलती बाइक, 17 जब्त राइफल, 18 बाइक– पूर्व सांसद बबन सिंह के नेतृत्व में आंदोलनकारियों की कार्रवाई– तस्कर के पास से बाइक और देसी राइफल बरामद– तस्करों में एक देवाही के पूर्व सभापति का भतीजा सीतामढ़ी/सुप्पी : सीमावर्ती नेपाल में मधेस आंदोलन के बीच तस्करी पर लगाम कसने के उद्देश्य से मोरचा कार्यकर्ता सक्रिय हो गये हैं. बीती रात रौतहट एवं सर्लाही जिले के अलग-अलग जगहों पर आंदोलनकारियों ने तस्करों के पांच बाइक समेत हजारों लीटर पेट्रोल एवं डीजल छीन कर आग लगा दिया. रौतहट जिले के इनरवारी में संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के केंद्रीय सदस्य सह पूर्व सांसद बबन सिंह के नेतृत्व में आंदोलनकारियों ने दो तस्कर से 465 लीटर डीजल व पेट्रोल जब्त कर नष्ट कर दिया गया. पकड़े गये तस्कर के पास से 365 बोर का एक देसी राइफल, बाइक(ना 25 प 5407) भी जब्त किया गया है. तस्कर की पहचान चुनचुन पटेल एवं उपेंद्र यादव के रुप में की गयी है. चुनचुन पटेल देवाही के पूर्व सभापति सत्येंद्र पटेल का भतीजा है. दोनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. — प्रेस कांफ्रेंस में नष्ट होगा जब्त राइफल उधर जब्त राइफल लेकर ग्रामीण प्रमुख जिलाधिकारी नरहरि बराल एवं एसपी गणेश रेग्मी के पास पहुंचे, लेकिन दोनों ने हथियार लेने से इनकार कर दिया. पूर्व सांसद सिंह ने कहा है कि अधिकारियों द्वारा हथियार नहीं लेने पर अब मोरचा नेताओं की मौजूदगी में प्रेस कांफ्रेंस कर वहीं उक्त राइफल को नष्ट कर दिया जायेगा. — आठ तस्करों की ग्रामीणों ने की धुनाईवहीं सर्लाही जिले के छतौना गांव के पास ग्रामीणों ने आठ तस्करों से पांच बाइक व आठ सौ लीटर डीजल जब्त कर आग लगा दिया. आंदोलन की आड़ में तस्करी का धंधा करनेवाले बलरा निवासी दिपेंद्र झा, हथिऔल निवासी संतोष सिंह समेत आठों तस्कर की जम कर धुनाई भी की गयी. जलायी गयी बाइक में चार बाइक भारतीय नंबरों की थी. रात करीब 12 बजे ग्रामीणों द्वारा उक्त कार्रवाई की गयी है. — नेपाल सरकार को 10 खरब का घाटापूर्व सांसद श्री सिंह ने कहा है कि अब तक उनके नेतृत्व में 40 हजार पेट्रोलियम पदार्थ, 10 बाइक, एक बोलेरो, एक पिकअप वैन को जलाया गया है. तस्करों द्वारा आंदोलन को कमजोर करने के उद्देश्य से इन वाहनों का इस्तेमाल तस्करी के लिए किया जाता था. उन्होंने कहा कि नेपाल सरकार को नाकेबंदी से अब तक 10 खरब की आर्थिक क्षति हुई है. आगे और सशक्त आंदोलन चलाये जाने की जरूरत है.
BREAKING NEWS
पांंच बाइक समेत हजारों लीटर ईंधन फूंका
पांंच बाइक समेत हजारों लीटर ईंधन फूंका फोटो-16 धू-धू कर जलती बाइक, 17 जब्त राइफल, 18 बाइक– पूर्व सांसद बबन सिंह के नेतृत्व में आंदोलनकारियों की कार्रवाई– तस्कर के पास से बाइक और देसी राइफल बरामद– तस्करों में एक देवाही के पूर्व सभापति का भतीजा सीतामढ़ी/सुप्पी : सीमावर्ती नेपाल में मधेस आंदोलन के बीच तस्करी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement