आलिम की फारसी विषय में अब्दुल बिहार टॉपर फोटो-19 अब्दुल गन्नी सुरसंड के धनारी गांव का रहने वाला है अब्दुल 22 दिसंबर को शिक्षा मंत्री ने गोल्ड मेडल से किया था सम्मानित प्रतिनिधि, सुरसंड(सीतामढ़ी) आलिम के फारसी विषय की परीक्षा में सूबे की टॉप टेन की सूची में अब्दुल गन्नी ने प्रथम स्थान पाया है. बता दें आलिम की डिग्री स्नातक समकक्ष होता है. यह परीक्षा मौलाना मजहरूल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय, पटना द्वारा संचालित होती है. गत 22 दिसंबर 15 को पटना में शिक्षा मंत्री डा अशोक चौधरी ने अब्दुल गन्नी को गोल्ड मेडल के साथ ही प्रमाण पत्र व 11 हजार का चेक देकर पुरस्कृत किया. अब्दुल को कुल अंक 1500 में से 1076 प्राप्त हुए थे. घर लौटने पर उसने उक्त मेडल सबसे पहले अपनी मां हदीसा खातून को पहना कर आशीर्वाद प्राप्त किया. अब्दुल का भव्य स्वागत पटना से लौटने पर पैगंबर मो साहब के जन्मदिन के अवसर पर 24 दिसंबर को पैतृक गांव प्रखंड की बघारी पंचायत के धनारी गांव में लोगों ने अब्दुल का भव्य स्वागत किया और उसकी हौसला अाफजाई की. वह टीइटी उर्दू परीक्षा भी उत्तीर्ण है. टीइटी संघ के जिलाध्यक्ष कमर मिसवाही एवं बाजपट्टी प्रखंड के मदरसा फैजेआम, बर्री फलवरिया के प्राचार्य मोतिउर्रहमान ने उक्त उपलब्धि के लिए उसे बधाई दी है. बता दें कि अब्दुल उक्त मदरसा से ही आलिम उत्तीर्ण हुआ है.
BREAKING NEWS
आलिम की फारसी विषय में अब्दुल बिहार टॉपर
आलिम की फारसी विषय में अब्दुल बिहार टॉपर फोटो-19 अब्दुल गन्नी सुरसंड के धनारी गांव का रहने वाला है अब्दुल 22 दिसंबर को शिक्षा मंत्री ने गोल्ड मेडल से किया था सम्मानित प्रतिनिधि, सुरसंड(सीतामढ़ी) आलिम के फारसी विषय की परीक्षा में सूबे की टॉप टेन की सूची में अब्दुल गन्नी ने प्रथम स्थान पाया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement