.. मोहम्मद साहब के करम से धरती सजी है फोटो नंबर-22 से 27, तक शहर से गांव तक निकाला गया जुलूस, जुलूस में शामिल बच्चे व निरीक्षण करते नगर थानाध्यक्ष शहर से लेकर गांव तक निकला जुलूसजुलूस निकाल कर दिया शांति का पैगामप्रतिनिधि, सीतामढ़ी. गुरुवार को जिले भर के मुसलीम धर्मावलंबियों ने जश्न-ए-इद मिलादुल मोहम्मद साहब की आमद (जन्मदिवस) की खुशी में जुलूस निकाल कर जश्न मनाया. इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने ‘मो साहब न होते तो कुछ भी न होता’ व ‘पैगंबर साहब के करम से धरती सजी है’ गाकर वातावरण में मोहम्मद साहब के शांति व करम का पैगाम दिया. शहर में विभिन्न स्थानों पर निकला जुलूसशहर के मेहसौल, हुसेना, भवदेवपुर, कपरौल, इसलामपुर, पिपराढ़ी, मुरलिया चक, खड़का, पुनौरा व राजोपट्टी समेत अन्य जगहों से सभी उम्र वर्ग के लोगों ने जुलूस में हिस्सा लिया. जुलूस शहर के चारो ओर निकलने वाली हर सड़क व चौराहों से गुजर कर शांतिपूर्ण माहौल में वापस हो गयी. इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने हाथों में झंडा, बैनर-पोस्टर लगा कर नारे लगा कर शांति व सौहार्द का संदेश दिया. जुलूस में शामिल मो जिया शबनम साहब, मुसलीम अली अंसरी, मो फूल हसन आदि लोगों ने बताया कि जब मोहम्मद साहब दुनिया में आये, तब गरीब, बेवा व यतीमों को नयी जिंदगी मिल गयी. उससे पहले गरीबों, बेवा व यतीमों का बुरा हाल था. मोहम्मद साहब की आमद से ऐसे पीड़ित इंसानों को एक नयी जिंदगी मिल गयी. नबी साहब द्वारा दुनिया में अमन-चैन व शांति का संदेश दिया गया, तब से नबी साहब की आमद की खुशी में मुसलमान भाइयों द्वारा जुलूस निकाल कर हर वर्ष जश्न मनाया जाता है. जुलूस में स्थानीय विधायक सुनील कुमार, पूर्व सांसद सीताराम यादव व अंजारुल हक तौहीद समेत अन्य कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुुए. इसके अलावा खड़का से निकली जुलूस में मो अनवर आलम, तसलीम अंसारी, फुल शरीफ, सईम अंसारी, रेयाज अंसारी, डॉ अख्तर अंसारी, मो जाहिद रजा, मुरलिया चक से हजरत मुफ्ति मोहम्मद जाकीर हुसैन नुमानी, मौलाना मो रजा मिखाही, मौलाना मो अशरफ रजा कादरी, मौलाना मुफ्त मो सरफराज अंसारी, कारी वलिउर्रहमान, कारी अख्तर कादरी, मौलान मो अनवारुल हक व मौलान मो रहमतुल्लाह समेत सैकड़ों लोग जुलूस में शामिल हुए. विधि व्यवस्था को लेकर नगर के सर्किल इंस्पेक्टर गोरख राम के अलावा नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद, मेहसौल ओपी के अनि अभय नंदन कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी.तलखापुर से निकला जुलूस डुमरा. प्रखंड के तलखापुर, रजा नगर से भी जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व समाजसेवी सह सामाजिक सद्भाव के लिए बिहार सरकार व जिला प्रशासन से पुरस्कृत मो ज्याउद्दीन खां कर रहे थे. जुलूस मिल टोला, एनएच-77, नाहर चौक, बड़ी बाजार होते हुए वापस तलखापुर गांव पहुंचा. जुलूस में इमाम मौलान अतिकुर्रहमार, मो मोईनुद्दीन खां, शब्बीर अहमद खां, साकीर रजा खां, हाजी मेराजुद्दीन खां, मोहम्मदीन अंसारी व अलाउद्दीन शेख समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए. इधर सीमरा व नारायणपुर गांव के हजारों लोगों ने मदरसा फैजामे मुस्तफा सीमरा से जुलूस निकाल कर लोगों के बीच शांति व नेकी का पैगाम दिया. जुलूस में बड़ी संख्या में छात्र व छात्राएं भी शामिल थी. जुलूस का नेतृत्व इमाम मौलाना अब्दुल कुदुस साहब के नेतृत्व में निकाला गया. जुलूस में मो नूर आलम, मो इसलाम, मो इब्राहिम, मो गफ्फार, मो तैयाब, वार्ड सदस्य आबादी खातून, मो सत्तार, मो जमशैद, मो इसराइल, मो मुन्ना, मो बांके, मो बिफाई, मो शमीम, मो असलम, मौलाना इजराइल, मो जफीर आलम, मो आसिक व मो इदरीश समेत अन्य मौजूद थे. जुलूस में शामिल हुए सैकड़ों लोगसोनबरसा. प्रखंड के फतहपुर, मड़पा, महुलिया, भुतही, फरछहियां, सोनबरसा, लालबंदी पूर्वी, मुजौलिया व परसा समेत अन्य गांवों से हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्मदिन की खुशी में जुलूस निकाला गया. जुलूस में कमर अख्तर, नसु खां, मो हैदर, मुखिया सदरे आलम, पंसस हमीद अंसारी, पूर्व मुखिया सुलेमान अंसारी, मो एहशान अंसारी, मड़पा मुखिया हबीबुल रहमान उर्फ मुंशी, मुखिया असगर अंसारी समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए. इस दौरान विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस की जगह-जगह तैनाती की गयी थी.बच्चों ने किया मिलाद सुरसंड. प्रखंड की पाकड़ टोला से इमाम मो हामिद अंसारी व मो इश्तेयाक अहमद, खासपट्टी से इमाम कमरुल हक अजमदी व ख्वाजा नगर से इमाम कारी अजी हैदर के नेतृत्व मे मोहम्मद साहब की आमद की खुशी में विशाल जुलूस निकाल कर प्रखंड में अमन-चैन व शांति की अपील की गयी. जुलूस में छोटे- छोटे बच्चे समेत हर उम्र वर्ग के लोग शामिल हुए. जुलूस मुख्य चौक से मीना बाजार, पोस्ट ऑफिस रोड समेत विभिन्न रास्तों से गुजर कर वापस अपने-अपने गांव लौट गयी. खास बात यह रही कि आम तौर पर आलिम मिलाद का आयोजन उलेमाओं द्वारा ही किया जाता है, परंतु पाकड़ टोला में 5 से 12 वर्ष के बच्चे-बच्चियों द्वारा मिलाद का आयोजन किया गया. वक्ताओं ने कहा कि मोहम्मद साहब की जन्म मक्का में हुआ था. उनके जन्म से पूर्व बेटियों को जिंदा दफना दिया जाता था व गरीबों पर जुल्म ढ़ाया जाता था. उनके बताये रास्ते पर चलने वाले व सुन्नत पर अमल करना ही जिंदगी है. मोहम्मद साहब ने शिक्षा पर बहुत जोर दिया था. जुलूस में सोएब अंसारी, जमालुद्दीन उर्फ छोटे, मेराज अंसारी, मुबारक अंसारी, फारुक अंसारी, सत्तार अंसारी, मो मैनुद्दीन व मो असलम समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.मोहम्मद साहब का संदेश दियाबोखड़ा : प्रखंड के पोखरैरा, बाथ असली, बनौल, सिंघाचौरी, थरुहट व बुधनगरा समेत अन्य गांवों से पैगंबर साहब की जन्म की खुशी में जुलूस निकाल कर जश्न मनाया गया. इस दौरान सभी उम्र के लोगों ने पैगंबर साहब का संदेश लिखा तख्तियां हाथों में लेकर नारे लगाये. जुलूस के दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर नानपुर थानाध्यक्ष ललन कुमार, बीडीओ महेश्वर पंडित, नानपुर बीडीओ, सीओ व सशस्त्र बल तैनात थे.सम्मेलन का आयोजनबेला. प्रखंड में मोहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशी में नेपाल के शमशी बाजार पर परसा, मोहनपुर, बिसबिट्टी, बैरगीया, ससौला, संग्रामपुर, सोनमा व समसी के आवामों द्वारा सम्मेलन किया गया. आयोजन समिति के अध्यक्ष मो हामिद रजा ने मोहम्मद साहब के उपदेश पर चलने व आपसी भाइचारा को बनाये रखने पर बल दिया. मौके पर मो रजी हैदर, मो तमन्ने, कारी जहीर, पूर्व मुखिया मो जनीफ, डॉ अखलाक, मुमताज अहमद समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
.. मोहम्मद साहब के करम से धरती सजी है
.. मोहम्मद साहब के करम से धरती सजी है फोटो नंबर-22 से 27, तक शहर से गांव तक निकाला गया जुलूस, जुलूस में शामिल बच्चे व निरीक्षण करते नगर थानाध्यक्ष शहर से लेकर गांव तक निकला जुलूसजुलूस निकाल कर दिया शांति का पैगामप्रतिनिधि, सीतामढ़ी. गुरुवार को जिले भर के मुसलीम धर्मावलंबियों ने जश्न-ए-इद मिलादुल मोहम्मद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement