पिपराही डाकघर में सीबीएस कोर बैकिंंग सेवा शुरू एसई-1 कार्यक्रम में डाक अधीक्षकपिपराही. भारतीय डाक विभाग के तत्वावधान में पिपराही डाकघर में सीबीएस कोर बैकिंग सेवा का शुभारंभ हो गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डाक अधीक्षक आर के राय ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में 183 स्थानों पर कोर बैकिंग सेवा बहाल हो गयी है. सोमवार को 21 डाकघर में कोर बैकिंग की सेवा शुरू की गयी, जिसमें पिपराही भी शामिल हैं. जिले का यह पहला डाकघर है. जहां यह सेवा शुरू हुआ है. मौके पर आलोक कुमार सिंह, राजेश कुमार समेत कई मौजूद थे.सब जूनियर मीट प्रतियोगिता 2016 का आयोजन फोटो एसई-2 प्रथम चयनित को पुरस्कृत करते बीइओपुरनहिया. प्रखंड में संकुल स्तर पर सब जूनियर मिट प्रतियोगिता 2016 तरंग का आयोजन किया गया. प्रखंड के बसंतपट्टी, अदौरी, व अशोगी सीआरसी केंद्र पर सौ मीटर दौड़, शब्द प्रतियोगिता, संगीत, कबड्डी समेत अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान बीइओ रवींद्रनाथ सिंह ने चयनित प्रथम स्थान प्राप्त छात्र शबनम कुमारी, शिवानी, रंजन,रोहित, अमित आदि को पुरस्कृत किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि चयनित प्रतिभागी 4 जनवरी को बीआरसी स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे. मौके पर बजरंग कुमार,राजेश्वर प्रसाद, हेमंत कुमार, राकेश समेत कई मौजूद थे.
पिपराही डाकघर में सीबीएस कोर बैकिंंग सेवा शुरू
पिपराही डाकघर में सीबीएस कोर बैकिंंग सेवा शुरू एसई-1 कार्यक्रम में डाक अधीक्षकपिपराही. भारतीय डाक विभाग के तत्वावधान में पिपराही डाकघर में सीबीएस कोर बैकिंग सेवा का शुभारंभ हो गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डाक अधीक्षक आर के राय ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में 183 स्थानों पर कोर बैकिंग सेवा बहाल हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement