13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्फ्यू में ढ़ील के बाद सड़क पर उतरे लोग

कर्फ्यू में ढ़ील के बाद सड़क पर उतरे लोग फोटो-18 गौर में प्रदर्शन करते लोग, 20 जल रही बाइक, 21 थाना की ध्वस्त दीवार, 22 गश्त लगाती पुलिस, 23 कर्फ्यू के दौरान गौर की एक सड़क का हालबैरगनिया. सीमा पार गौर शहर में सोमवार की सुबह छह से 10 बजे तक कर्फ्यू में ढ़ील देने […]

कर्फ्यू में ढ़ील के बाद सड़क पर उतरे लोग फोटो-18 गौर में प्रदर्शन करते लोग, 20 जल रही बाइक, 21 थाना की ध्वस्त दीवार, 22 गश्त लगाती पुलिस, 23 कर्फ्यू के दौरान गौर की एक सड़क का हालबैरगनिया. सीमा पार गौर शहर में सोमवार की सुबह छह से 10 बजे तक कर्फ्यू में ढ़ील देने की खबर मिलते ही एक साथ हजारों लोग सड़क पर उतर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान मधेस क्रांति चौक समेत सात स्थानों पर टायर जला कर प्रदर्शन किया गया. तस्कर की बाइक फूंकी प्रदर्शनकारियों ने बंकुल, कटहलिया व गंगा पिपरा थाना में तोड़-फोड़ करने के साथ ही एक बाइक में आग लगा दी. वहीं संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी मोरचा के कार्यकर्ताओं ने कोपवा में एक तस्कर की बाइक फूंक डाली. बाइक से तस्करी कर पेट्रोल ले जाया जा रहा था. रविवार को मधेस क्रांति चौक पर पुलिस की गोली से मौत का शिकार बने तेजापाकड़ गांव के छात्र शेख तबरेज आलम का शव अब भी जिला अस्पताल में रखा हुआ है. उसके परिजन ने बताया कि मुआवजे को लेकर कागजी प्रक्रिया चल रही है. तस्कर से हथियार जब्त रौतहट के इनरवा गांव के स्थानीय लोगों ने रविवार की रात एक राइफल व गोली छीन लिया. तस्कर भारतीय सीमा क्षेत्र से पेट्रोल ले जा रहे थे. लोग विरोध न करे, इसलिए तस्कर अपने साथ हथियार रखे हुए थे. लोगों ने तस्कर उपेंद्र यादव व चुनचुन पटेल से राइफल व गोली छीन ली. दोनों की जम कर पिटाई की गयी. हालांकि बाद में ग्रामीणों को चकमा देकर दोनों फरार हो गये. पीएम का पुतला दहन छात्र की मौत के विरोध में जिले के राजपुर फरहदवा गांव में लोगों ने पीएम केसी शर्मा ओली व गृहमंत्री शक्ति बस्नेत का पुतला दहन किया. तराइ मधेस लोकतांत्रिक पार्टी के नेता मो. कलाम के नेतृत्व में पुतला दहन करने के दौरान लोग प्रशासन से मृत छात्र के परिजन को उचित मुआवजा देने व फायरिंग करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. कर्फ्यू के लिए क्षेत्र निर्धारित डीएम नरहरि बराल ने बताया कि गौर के उत्तरी भाग में बस स्टैंड से बरहवा पुल तक तो दक्षिणी भाग में भंसार कार्यालय से हनुमान स्थान तक एवं पश्चिमी भाग में टिकुलिया तक कर्फ्यू लागू है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें