10 वर्ष में बदल गयी हैं रुन्नीसैदपुर की तसवीर फोटो नंबर-1, गांव में संचालित ईंट भट्ठा, 2, सामुदायिक भवन, 3 पंसस मीना देवी, 4 मुखिया विजय कुमार पासवान बदलते गांव : रून्नीसैदपुर मध्यपंचायत की अधिकांश सड़क पीसीसी में तब्दीलपंचायत के सभी गांव में प्राथमिक विद्यालय की स्थापनादो चूड़ा व तेल मील की स्थापनालड़कियों में बढ़ा उच्च शिक्षा के प्रति रूझान रुन्नीसैदपुर. प्रखंड मुख्यालय के निकटवर्ती रुन्नीसैदपुर मध्य पंचायत सूबे में विकास की रफ्तार से वंचित नहीं रहा है. बसतपुर, रुन्नी, रक्सिया, मझौली उर्फ भन्नुडीह गांव को मिला कर बनी इस पंचायत की आबादी 11 हजार के आसपास है. पंचायत की अधिकांश सड़कें पीसीसी में तब्दील हो चुकी हैं. रुन्नी गांव में पंचायत की योजनाओं से दो सड़कें एवं जिला परिषद व विधायक योजना मद से एक-एक सड़कों का निर्माण कराया गया है. बसतपुर गांव में दो पीसीसी सड़कों का निर्माण पंचायत कोष से कराया गया. ग्रामीण सह पूर्व सरपंच विश्वनाथ पूर्वे, ज्याउद्दीन खान, इंद्रजीत पासवान का कहना है कि विगत 10 वर्ष के अंदर गांव की सूरत में काफी बदलाव आया है. पहले ग्रामीण कीचड़ युक्त सड़क पर चलने को विवश थे. अब सड़कों का पक्कीकरण लगातार जारी है. सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य भी पूर्ण हो चुका है. मध्य को मिला उच्च विद्यालय का दर्जाशिक्षा के प्रति ग्रामीणों का रूझान बढ़ा है. लड़कियां भी उच्च शिक्षा प्राप्त करने को लेकर जागरूक हुईं हैं. रुन्नी मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय का दर्जा दो साल पहले दिया जा चुका है. वहीं मझौली, बसतपुर, रक्सिया व रुन्नी गांव में एक-एक प्राथमिक व मध्य विद्यालय की स्थापना भी 10 वर्ष के अंदर की गयी है. पंचायत में एक आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण व सैकड़ों इंदिरा आवास योजना के तहत घरों का निर्माण कराया जा चुका है. बीपीएल में अनुसूचित जाति के लिए निर्धारित 13 अंक धारकों तक को इंदिरा आवास शत-प्रतिशत दिया जा चुका है. स्वास्थ्य सेवा का मिल रहा लाभस्वास्थ्य उपकेंद्र में पदस्थापित एएनएम प्रतिभा टोपो अपने कर्तव्य के निर्वहन में हमेशा सजग रहती हैं. उनकी मौजूदगी व दवाओं का वितरण का लाभ ग्रामीणों को मिलने लगा है. पंचायत के लोग खेती के साथ-साथ व्यवसाय के प्रति भी जागरूक हुए है. विगत एक वर्ष के अंदर पंचायत में दो चूड़ा व दो तेल मील व्यवसाय स्थापित किये गये हैं. दो ईंट भट्ठा उद्योग भी चल रहा है. क्या कहते हैं पंचायत प्रतिनिधिपंचायत में दर्जनों ग्रामीण विभिन्न सरकारी सेवाओं में योगदान दे रहे हैं. इसमें रामश्रेष्ठ राम दारोगा के पद पर कार्यरत हैं. वहीं मुकेश कुमार का चयन रेलवे में एवं मो. एजाज का चयन बैंक में पीओ के पद पर हाल ही में हुआ है. पंचायत के मुखिया विजय कुमार पासवान के अनुसार उनके कार्यकाल में लगभग तीन हजार फीट सड़कों का पीसीसी कराया गया है. जबकि चार हजार फीट के पांच सड़कों को पीसीसी कराये जाने की योजना की कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. पंचायत भवन नहीं होने पर परेशानी जताते हुए उन्होंने कहा कि 55 डिसमिल जमीन पंचायत भवन निर्माण के लिए उपलब्ध करायी जा चुकी है. स्वच्छता अभियान के तहत सैकड़ों ग्रामीणों का आवेदन लंबित है. पंचायत समिति सदस्य मीणा देवी के अनुसार विद्युत की स्थिति में गत 10 वर्ष के अंदर सुधार हुआ है, किंतु इसे बेहतर बनाने के लिए अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है.
BREAKING NEWS
10 वर्ष में बदल गयी हैं रुन्नीसैदपुर की तसवीर
10 वर्ष में बदल गयी हैं रुन्नीसैदपुर की तसवीर फोटो नंबर-1, गांव में संचालित ईंट भट्ठा, 2, सामुदायिक भवन, 3 पंसस मीना देवी, 4 मुखिया विजय कुमार पासवान बदलते गांव : रून्नीसैदपुर मध्यपंचायत की अधिकांश सड़क पीसीसी में तब्दीलपंचायत के सभी गांव में प्राथमिक विद्यालय की स्थापनादो चूड़ा व तेल मील की स्थापनालड़कियों में बढ़ा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement