13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौर में नेपाल की राष्ट्रपति का पुतला फूंका

गौर में नेपाल की राष्ट्रपति का पुतला फूंका फोटो-26 पुतला दहन करते मधेशी, 6 डीजल जलाते लोग, 7, 8 धू-धू कर जलता डीजल, 27 धरना पर बैठे आंदोलनकारी नेपाल में मधेस आंदोलन 124 वें दिन भी जारीजनकपुर में हुई पुलिस कार्रवाई की कड़ी निंदाप्रतिनिधि, बैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के गौर में मधेस आंदोलन गुरुवार को 124 […]

गौर में नेपाल की राष्ट्रपति का पुतला फूंका फोटो-26 पुतला दहन करते मधेशी, 6 डीजल जलाते लोग, 7, 8 धू-धू कर जलता डीजल, 27 धरना पर बैठे आंदोलनकारी नेपाल में मधेस आंदोलन 124 वें दिन भी जारीजनकपुर में हुई पुलिस कार्रवाई की कड़ी निंदाप्रतिनिधि, बैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के गौर में मधेस आंदोलन गुरुवार को 124 वें दिन भी जारी रहा. आंदोलनकारियों ने विभिन्न स्थानों पर रैलियां निकाली और सरकार के विरोध में नारेबाजी की. जनकपुर में आंदोलनकारियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े जाने के विरोध में संघीय समावेशी मधेसी गंठबंधन की रौतहट इकाई के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने मधेस क्रांति चौक पर नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी का पुतला दहन किया. कार्यक्रम में मौजूद सुरेंद्र प्रसाद पटेल, रामकृष्ण यादव, शंभु गिरी, रवि यादव, मुरलीधर चौधरी, प्रदीप यादव आदि ने बताया कि वर्तमान नेपाल सरकार द्वारा आंदोलनकारियों पर दमनात्मक एवं बर्बर कार्रवाई किया जा रहा है. मधेसी इसकी घोर निंदा करते हैं. तस्करी के पेट्रोलियम पदार्थ में लगायी आगउधर गौर के मधेस क्रांति चौक पर आंदोलनकारियों ने तस्करी के पांच सौ लीटर पेट्रोल व डीजल में आग लगा दी. वहीं संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के केंद्रीय सदस्य सह पूर्व सभासद बबन सिंह के नेतृत्व में मोरचा कार्यकर्ताओं ने जिले के घिउराथाप, लकमड़ी, जयनगर, नरकटिया, बंकुल का दौरा कर तस्करी के नौ सौ लीटर पेट्रोल व डीजल के अलावा 10 गैस सिलिंडर जब्त किया. जब्त डीजल व पेट्रोल को आग लगा कर नष्ट कर दिया.गणतंत्र में गण की हुई हत्या : बबनसंघीय समाजवादी फोरम नेपाल के केंद्रीय सदस्य सह पूर्व सांसद बबन सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा है कि गणतंत्र स्थापना में गणवादी दल द्वारा गण की हत्या कर दी. देश के 97 प्रतिशत जनता के अधिकार को महज तीन प्रतिशत लोगों द्वारा वंचित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार से मधेस आंदोलन को और सशक्त बनाया जायेगा. मधेसी कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं. नेपाल सरकार नाहक भारत को बदनाम करने की साजिश रच रही है. इससे आंदोलन दबने वाला नहीं है. उन्होंने आंदोलन के बीच बढ़ती तस्करी पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि तस्करी के माध्यम से आंदोलन को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है. भारतीय क्षेत्र से गैस एजेंसी व पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा ऊंची कीमत लेकर तस्करी को बढ़ावा दिया जा रहा है. इस पर लगाम कसने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें