साइबर क्राइम : रालोसपा नेता के एटीएम से 5 लाख की निकासी फोटो नंबर-28, मेहसौल ओपी में शिकायत दर्ज कराते रालोसपा नेता मो आरिफ 20 घंटे के अंदर एटीएम से निकाला 4.10, खरीदारी 40 हजार कीमेहसौल गोट के पंसस मो. आरिफ के साथ घटी घटनासीतामढ़ी. साइबर क्राइम के तहत बुधवार से गुरुवार के बीच 20 घंटे के अंदर जालसाजों ने रालोसपा के प्रदेश महासचिव मो. आरिफ हुसैन के एटीएम से 4 लाख 10 हजार रुपये की निकासी कर ली. निकासी के अलावा जालसाजों ने एटीएम से 40 हजार की खरीदारी भी की है. मो. आरिफ, डुमरा प्रखंड अंतर्गत मेहसौल गोट के पंचायत समिति सदस्य भी है. क्या है मामलाघटना को लेकर मो. आरिफ ने मेहसौल ओपी में शिकायत दर्ज करायी है. बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर करीब 3.30 बजे उनका भतीजा शाहनवाज हुसैन उनके एसबीआइ का एटीएम लेकर मनी स्पॉट एटीएम से रुपये निकालने गया था. उसी वक्त गार्ड का ड्रेस पहने दो व्यक्ति पहुंचे. उन्होंने पासवर्ड गलत डालने की बात कह कर एटीएम बदल लिया. गुरुवार को मोबाइल पर राशि निकासी का मैसेज आया, तब एटीएम बदलने का आभास हुआ. जालसाजों ने हाथ की सफाई दिखाते हुए शाहनवाज से एटीएम बदल लिया था. उसके पास जो एटीएम था, वह संतोष कुमार पासवान के नाम का था. राशि निकासी की शिकायत एसबीआइ के बाजार ब्रांच में करते हुए खाता को बंद करवा दिया गया. हालांकि इस दौरान 4.40 लाख का चूना लग चुका था. खाते में मात्र 96 हजार रुपये बचा हुआ था. बैंक डिटेल प्राप्त करने पर सामने आया कि डुमरा स्थित एटीएम से 2.40 लाख, रुन्नीसैदपुर स्थित एटीएम से 30 हजार व पटना स्थित एटीएम से 1.40 लाख की निकासी की गयी है. इस दौरान एटीएम से 40 हजार की खरीदारी भी की गयी. सीसीटीवी कैमरा से पहचान की कोशिशनिर्धारित समय के अंदर एटीएम से अधिक राशि की निकासी को लेकर बैंक अधिकारी पूरी तरह सक्रिय हो गये हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद शाम में शाखा प्रबंधक व मेहसौल पुलिस ने मनी स्पॉट एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालना शुरू किया. इस दौरान मो. आरिफ को भी पहचान के लिए बुलाया गया. क्या कहते हैं पीड़ित नेताघटना को लेकर मो.आरिफ दुखी हैं. उनका कहना है कि एक दिन में एटीएम से 40 हजार से अधिक की निकासी नहीं होती है. लेकिन जालसाज के हाथ में पड़ने पर सभी तरह की प्रक्रिया व सुरक्षा कवच समाप्त हो जाता है.
साइबर क्राइम : रालोसपा नेता के एटीएम से 5 लाख की निकासी
साइबर क्राइम : रालोसपा नेता के एटीएम से 5 लाख की निकासी फोटो नंबर-28, मेहसौल ओपी में शिकायत दर्ज कराते रालोसपा नेता मो आरिफ 20 घंटे के अंदर एटीएम से निकाला 4.10, खरीदारी 40 हजार कीमेहसौल गोट के पंसस मो. आरिफ के साथ घटी घटनासीतामढ़ी. साइबर क्राइम के तहत बुधवार से गुरुवार के बीच 20 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement