17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह माह बाद भी नहीं लगा गुलबसा का सुराग

छह माह बाद भी नहीं लगा गुलबसा का सुराग सीतामढ़ी. नगर के सटे मेहसौल गोट से अपहृत गुलबसा खातून (16) का छह माह बीतने के बावजूद कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. 21 जुलाइ को दिन के करीब 10 बजे अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर लिया था. इस संबंध में अपहृता के पिता […]

छह माह बाद भी नहीं लगा गुलबसा का सुराग सीतामढ़ी. नगर के सटे मेहसौल गोट से अपहृत गुलबसा खातून (16) का छह माह बीतने के बावजूद कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. 21 जुलाइ को दिन के करीब 10 बजे अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर लिया था. इस संबंध में अपहृता के पिता मो. सइम ने गुरुवार को जनता दरबार में एसपी को आवेदन देकर पुत्री की बरामदगी की गुहार लगायी है. एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. अपहृता के पिता ने बताया है कि रिश्तेदारों के यहां वह पुत्री को खोज चुके हैं. वहीं पुत्री की एक सहेली ने बताया है कि अपहृता एक लड़के से बराबर मोबाइल पर बात करती थी. इस बाबत उसके द्वारा मेहसौल ओपी के माध्यम से नगर थाने में प्राथमिकी कांड संख्या-631/15 भी दर्ज कराया गया है, लेकिन केस के आइओ इसमें कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें