7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौर में ग्रामीणों ने निकाला जुलूस

गौर में ग्रामीणों ने निकाला जुलूस फोटो-12 प्रदर्शन करते ग्रामीण, 20 धू-धू कर जलता डीजल व मौजूद लोग, 22 जमीन पर डीजल उड़ेलते लोगनेपाल में मधेस आंदोलन 123 वें दिन भी जारीगौर-बैरगनिया मार्ग पर मोरचा का रिले अनशन व नाकेबंदीप्रतिनिधि, बैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के गौर में मधेस आंदोलन बुधवार को 123 वें दिन भी जारी […]

गौर में ग्रामीणों ने निकाला जुलूस फोटो-12 प्रदर्शन करते ग्रामीण, 20 धू-धू कर जलता डीजल व मौजूद लोग, 22 जमीन पर डीजल उड़ेलते लोगनेपाल में मधेस आंदोलन 123 वें दिन भी जारीगौर-बैरगनिया मार्ग पर मोरचा का रिले अनशन व नाकेबंदीप्रतिनिधि, बैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के गौर में मधेस आंदोलन बुधवार को 123 वें दिन भी जारी रहा. रौतहट जिले के भेड़ियाही गाविस के सैकड़ों लोगों ने गौर पहुंच कर मधेस क्रांति चौक से जुलूस निकाला. जुलूस शहर के प्रमुख मार्ग होकर गौर-बैरगनिया रोड के मैत्री पुल पर पहुंचा, जहां पर मोरचा कार्यकर्ताओं ने रिले अनशन व नाकेबंदी की. जुलूस में कमलेश सिंह, विनोद कुशवाहा, धर्मेंद्र पटेल, किशोरी यादव, राम निवास यादव, शोभा देवी समेत अन्य लोग शामिल थे. लगातार नाकेबंदी के कारण बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित है. सौ लीटर डीजल में लगायी आगउधर गौर-चंद्रनिगाहपुर मार्ग पर सरुआठा चौक पर मोरचा कार्यकर्ताओं ने तस्करी का सौ लीटर डीजल को आग लगा कर नष्ट कर दिया. मोरचा नेता अनिल कुमार सिंह एवं शेख जमशैद ने बताया कि तस्करों द्वारा उक्त डीजल भारतीय क्षेत्र से लाया गया था.तस्करी के सामान के साथ दो गिरफ्ताररौतहट जिले के कटहरिया प्रहरी पोस्ट के जवानों ने बुधवार को करकच करमहिया गाविस के पास से तस्करी के सामान के साथ दो बाइक सवार को गिरफ्तार किया है. सब-इंस्पेक्टर हरि मोखतान ने बताया कि गिरफ्तार भरोसी साह प्रेमपुर गोनाही एवं बिलट साह गरुड़ा नगरपालिका वार्ड संख्या-दो का रहनेवाला है. दोनों की बाइक(बीआर 30ई 5883 एवं लु 7 प 2558) से सात कार्टन बिजली बल्व एवं साइकिल के पार्ट्स बरामद किया गया है. गिरफ्तार तस्कर को जिला पुलिस कार्यालय को सौंप दिया गया है, वहीं जब्त सामान भंसार कार्यालय को भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें