शिक्षिका ने की तबादले की मांग प्रधान शिक्षक पर लगाया मनमानी का आरोप छुट्टी देने में करते हैं आनाकानीशिक्षिका पहुंची डीएम के जनता दरबाररून्नीसैदपुर के मवि, खोपा का मामला सीतामढ़ी. रून्नीसैदपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय, खोपा की शिक्षिका रश्मि रुपम, प्रधान शिक्षक की मनमानी से तंग आकर उक्त शिक्षिका गत गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में पहुंची. डीएम को प्रधान की कार्यशैली से अवगत करा कार्रवाई करने और दूसरे स्कूल में तबादला करा देने की मांग की. डीएम राजीव रौशन ने डीपीओ एमडीएम को शिक्षिका के आरोपों की जांच का आदेश दिया है और 21 जनवरी तक रिपोर्ट मांगा गया है. क्या है पूरा मामला आवेदन में शिक्षिका ने कहा है कि वह उक्त स्कूल में दो वर्षों से कार्यरत हैं. प्रतिदिन सीतामढ़ी से स्कूल जाती हैं. प्रधान शिक्षक शंकर पासवान का घर स्कूल के बगल वाले गांव भीमपुर में है. प्रधान का ससुराल धनुषी में है. गांव व ससुराल स्कूल से चार-चार किलोमीटर पर है. प्रधान उसे हमेशा डांट-फटकार लगाते रहते हैं. सीएल के लिए फोन से सूचना देने पर फोन काट देते हैं. उनके द्वारा यह कहा जाता है कि आवेदन देने के बाद ही सीएल की सुविधा मिलेगी. आवेदन में लिखा है कि कभी-कभी विद्यालय बंद होने की सूचना का पंजी में उल्लेख, विद्यालय खुलने के बाद किया जाता है. स्कूल का एक शौचालय खराब है तो दूसरा का हाल भी खस्ता है. छात्राओं को परेशानी होती थी. शौचालय की बाबत पूछे जाने पर प्रधान द्वारा शौचालय में तालाबंदी की दी गयी. काफी विवाद के बाद उसे एक चाबी दी गयी. बीइओ से शिकायत करने पर प्रधान द्वारा रसोइया से उसे अपमानित कराया गया. शिक्षा समिति का गठन नहीं डीएम को बताया है कि स्कूल में शिक्षा समिति का गठन नहीं किया गया है. विभिन्न मदों की राशि का क्या किया जाता है यह किसी दूसरे को पता नहीं चल पाता है. प्रधान शिक्षक दोपहर में अक्सर स्कूल से चले जाते हैं.
BREAKING NEWS
शक्षिकिा ने की तबादले की मांग
शिक्षिका ने की तबादले की मांग प्रधान शिक्षक पर लगाया मनमानी का आरोप छुट्टी देने में करते हैं आनाकानीशिक्षिका पहुंची डीएम के जनता दरबाररून्नीसैदपुर के मवि, खोपा का मामला सीतामढ़ी. रून्नीसैदपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय, खोपा की शिक्षिका रश्मि रुपम, प्रधान शिक्षक की मनमानी से तंग आकर उक्त शिक्षिका गत गुरुवार को डीएम के जनता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement